Sudarshan Today
KHANDWA

सामाजिक न्याय दिवस पर महिला आईटीआई में विचार संगोष्ठी सम्पन्न

शंकर सिंह सोलंकी

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खण्डवा में मंगलवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला संपर्क व्यक्ति श्री गणेश कानडे ने कहा कि दुनिया से सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है तो युवाओं को आगे आना होगा। संगोष्ठी में 50 प्रशिक्षु महिलाओं ने भाग लिया। जिन्हें धर्म, जाति, नस्ल, लिंग और आर्थिक आधार पर सामाजिक भेदभाव नहीं करने की शपथ दिलाई गई। जिला संपर्क व्यक्ति श्री गणेश कानडे़ ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 26 नवंबर 2007 में अपने 63 वें सत्र के दौरान 20 फरवरी को दुनियाभर में सामाजिक न्याय दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसी के आधार पर दुनियाभर में वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष 20 फरवरी को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें नस्ल, जाति, धर्म, लिंग और आर्थिक आधार पर भेदभाव को खत्म करने का संकल्प लिया जाता है और नागरिकों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है। कनाड़े ने कहा कि हमारे देश में संविधान द्वारा सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए है वहीं मौलिक अधिकारों के माध्यम से इन अधिकारों को सुरक्षित किया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर हुई भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक

Ravi Sahu

स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी जानकारी

Ravi Sahu

सद्भावना मंच द्वारा मनाई गई स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ, आज भस्म आरती व प्रसादी वितरण

Ravi Sahu

खण्डवा में करोड़ों रुपए की पार्वती बाई धर्मशाला ₹5 में धर्मशाला में ठहरने की ववस्था

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment