Sudarshan Today
पीथमपुर

नपा द्वारा ट्रेचिंग ग्राउन्ड में किसानों व रहवासियों को गीला एवं सूखा कचरा प्रसंस्करण केंद्र दिखाए

पीथमपुर// औद्योगिक नगरी पीथमपुर अंतर्गत “स्वच्छ सर्वेक्षण 2024” को ध्यान मे रखते हुए नगर पालिका परिषद पीथमपुर में अध्यक्ष श्रीमती सेवन्ती सुरेश पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र मिश्र व स्वास्थ्य अधिकारी बी एस महते के निर्देशानुसार वार्ड 01 तारपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउन्ड में किसानों रहवासियों को गीला कचरा प्रसंस्करण केंद्र, सूखा कचरा प्रसंस्करण केंद्र दिखाए गए साथ ही रहवासियों को निकाय द्वारा बनाई जाने वाली मृग तृष्णा खाद के बारे मे पीथमपुर की स्वच्छता टीम अलाइड के सदस्यों द्वारा बताया गया, एवं किसानों को जैविक खेती और होम कंपोस्टिंग के बारे मे पूर्ण जानकारी व लाभों के बारे मे जागरूक किया गया निकाय के निर्माण ध्वंस मलवे के पूर्ण प्रसंस्करण के बारे मे भी जानकारी दी गई साथ ही खाली करने हेतु निकाय के हेल्पलाइन नंबर 07292-252226 के बारे मे बताया गया। नगर पालिका पीथमपुर क्षेत्र स्थित वार्ड 23 मे निर्मित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे मे स्वच्छता टीम अलाइड के सदस्यों द्वारा रहवासियों व NSS के छात्र – छात्राओं को जानकारी दी गई साथ ही घरों मे निर्माण होने वाले सेप्टिक टैंक को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण व 3 साल मे खाली करवाने के लाभों के बारे मे जागरूक किया गया व हेल्पलाइन नंबर 14420 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।।

Related posts

मैं हु अभिमन्यु अभियान महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए चलाया जागरूकता आभियान

Ravi Sahu

कांग्रेस ने 20 वर्ष पश्चात दिया नितिन पटेल को मौका।

Ravi Sahu

थाना कानवन अन्तर्गत ग्राम शेरगढ में हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा

Ravi Sahu

भू माफियाओं की जादूगरी ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बना रहे फ्रॉम हाउस

Ravi Sahu

13 वर्षीय नाबालिक हुई लापता

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का पीथमपुर दौरा समर्थको ने जगह जगह मंच लगा कर किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment