Sudarshan Today
suthaliya

सिओमो अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सीसी रोङ का निरीक्षण

सुठालिया तेहसील व्युरो ओम प्रकाश कुशवाह

सुठालिया|सोमवार दोपहर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि गिर्राज लोधी और सिओमो इकरार अहमद ने सदर बाजार मे दोवारा से वन रहे मुख्य मंत्री कायाकल्प रोङ का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सिओमो ने समय-समय पर तराई करने,पूर्ण सफाई कर रोङ वनाने। चालू काम मे वेरिगेट लगाकर आवा-जाही रोकने संबंधी ठेकेदार को समय सीमा मे कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी। वही इंजिनियर निखिल कचनारिया आर के शर्मा सहित तीन कर्मचारीयो को ड्राईग डिजाईन मे मापदंड के अनुसार काम करवाने के लिये तैनात किया है।गौरतलब है की नगर मे विधानसभा पूर्व पचास लाख की लागत से वार्ड क्र 13परलापुरा से वस स्टैंड तक शीशी रोङ वना था। घटिया निर्माण के चलते राज्य शासन ने सदर बाजार का रोङ खोदकर दौवारा वनाने के ठेकेदार को निर्देश दिये थे।कार्य की सहि गुणवत्ता और आवागमन को देखते प्रशासन ने ठेकेदार को दो हिस्सो मे रोङ वनाने के निर्देश दिए है।विगत एक सप्ताह से श्री राम मंदिर चोराहे से गाधीचोक तक सङक का दो भागो मे निर्माण कार्य चल रहा है।मंगलवार भाग पूर्ण होने पर बुधवार से दूसरे हिस्से मे काम चालु होगा। वही नाली के संबंध मे वताया की रोङ के साथ ही पाईप से नाली निर्माण होगा।निरीक्षण के दौरान सिओमो ने आनलाईन दुकान नीलामी की जानकारी भी दी। रोङ निरीक्षण के दौरान सिओमो इकरार अहमद ने बताया की अटल विहारी वाजपेई वस स्टैंड के अन्दर की 44दुकानो की आनलाईन वोली 18से चालू हो गई है। 26 फरवरी तक आनलाईन टेंडर कही से भी डाले जा सकते है।दिनांक 2मार्च को सुबह टेंडर ओपन होगे। दो तारीख सुबह से शाम तक दुकान की वोली दिखाई देगी। इस स्थिती मे दुकानदार आनलाईन वोली बङा भी सकता है।सिओमो ने जानकारी देते हुए वताया की टेंडर मे कोई परेशानी आये तो।ब्यावरा नगर पालिका के सामने अग्रवाल आनलाईन पर व नगर परिषद कार्यालय मे भी संपर्क कर सकते है।

Related posts

अहिरवार समाज ने संत रवीदास का निकाला चल समरोह अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

परीक्षा से डरो मत, उसका सामना करो- विषय विशेषज्ञ

Ravi Sahu

लोधी राजपूत समाज का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

“मेरी माटी मेरा देश”अमृत वाटिका का शुभारंभ

Ravi Sahu

 सुठालिया समीप ग्राम मऊ मे अयोध्या से अक्षत कलश आये। 

Ravi Sahu

मां वैष्णो देवी मंदिर सुठालिया में 231कन्याओं में से 101कन्याओं की मिला माता का आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment