Sudarshan Today
Other

जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो में मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

दमोह– आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में नव मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप समिति द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन प्रतिदिन भारत निर्वाचन आयोग, उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम के मार्गदर्शन में तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. अहिरवार प्राचार्य पीजी कॉलेज के नेतृत्व में एनएसएस जिला संगठन डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी, सहायक अध्यापक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिद्धार्थ जाऊरकर एवं प्रोग्रामर शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय सौरभ खरे द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें अजय अहिरवार प्रथम स्थान पर रहे।

 

इसी प्रकार कमला नेहरू शासकीय महिला महाविद्यालय दमोह में प्रतियोगिता का संचालन बृजेश मौर्य द्वारा किया गया, इस प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया। डॉ.विजय लाल स्मृति महाविद्यालय में शरद मेहता द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता को बड़ी ही अच्छी तरह से संपन्न कराया गया जिसमें 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक डिजाइन मे स्लोगन ड्राइंग शीट पर तैयार किए गए तथा वीडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। शासकीय महाविद्यालय हटा में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीवनलाल कुर्मी के निर्देशन में 23 छात्र एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। बटियागढ़ शासकीय महाविद्यालय, टाइम्स कॉलेज, पथरिया शासकीय महाविद्यालय, तेंदूखेड़ा शासकीय महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा, ओजस्विनी महाविद्यालय आदि विद्यालयो में भी मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

Related posts

क्रेशर संचालन में पर्यावरण मापदंड दरकिनार ,

Ravi Sahu

संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने नर्मदा जयंती की प्रदेश के नागरिकों को दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

फायर सेफ्टी संबंधी जांच के लिये संयुक्त दल गठित

Ravi Sahu

विद्यार्थिर्यों ने सनावद की अवंती टेक्सटाईल मिल का किया औद्यौगिक भ्रमण

Ravi Sahu

प्रत्येक विद्यार्थी परिवहन नियमों का पालन करेंः- प्रो. आर.के. गुप्ता

Ravi Sahu

मौतों के लिए ओर कोई नही बल्कि निगम और उनकी कंपनी जेएमसी जिम्मेदार

Ravi Sahu

Leave a Comment