Sudarshan Today
MACHALPUR

संस्कार सेना के तत्वदान में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

माचलपुर – (प्रदीप बंसल)

श्री गणेश सरस्वती पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ 

 

बुधवार को नगर में श्री काशी गुरूकुल एकेडमी स्कूल में संस्कार सेना द्वारा माता पिता पूजन दिवस मनाया गया। आयोजन में श्री काशी गुरूकुल एकेडमी स्कूल सहित आदर्श विद्यालय,प्रज्ञा पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल क्रमांक -2 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।अतिथियों द्वारा श्री गणेश, श्रवण कुमार, मां सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्विलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उल्लेखनीय है कि संस्कार सेना समूचे देश में वर्तमान पीढ़ी को माता पिता के प्रति सम्मान बनाए रखने के उद्देश्यों पर इस तरह के आयोजन कर जन-मानस को जागृत करने हेतु प्रयत्नशील है आयोजन में शामिल बच्चों द्वारा बहुत माता पिता के ऊपर सुन्दर गीत,लघु नाटिका, पोस्टर,आदि के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई। संस्कार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरभजन जांगड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित यादव, राष्ट्रीय सचिव अल्का धुर्वे सहित अन्य वक्ताओं द्वारा संस्कार सेना के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया। सुंदर से गीत की प्रस्तुति के साथ मंच पर उपस्थित माता पिताओं का सामुहिक पूजन किया गया।आयोजन में प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया। वही मंच पर विराजमान माता पिता के स्वरूप बालकृष्ण दुबे रोदुराम गुजराती भगवान प्रसाद मिश्रा लालसिह मंडलोई राजेंद सिंह मंडलोई सूरज सिंह मंडलोई कैलाश चंद पाटीदार शफीक भाई बाढ़गांव माता शो रुपी श्री मति धापू बाई पाटीदार श्री मति मंगला बाई गुजराती बेबी बाई बालचंद शर्मा का संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े राष्ट्रीय सचिव अलका ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूदयाल टेलर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा जिला संयोजक सुनील गुप्ता के द्वारा मातृ पितृ की पूजन आरती की गई इस अवसर पर माचलपुर नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़, सीएमओ मनोज दुबे,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई, मालवीय पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल,शिव प्रसाद मारू,पार्षद पार्षद चंदशेखर मारू रामलाल गुर्जर पवन राठौर, ,राजेंद्र मंडलोई , बालकृष्ण दुबे, उप यंत्री गोविंद सिंह चौहान मोहनलाल पाटीदार आदर्श विद्या मंदिर के संस्थापक जगदीश गुर्जर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।वहीं आयोजन के अंत में पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का संचालन सुरेश सोनी द्वारा किया गया वहीं संस्कार सेना के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

शादी विवाह के सीजन में बैंको में रूपये की कमी से किसान व्यापारी हो रहे परेशान

Ravi Sahu

जर्जर स्कूल और शौचालय विहीन विद्यालय में पड़ने को मजबूर बच्चे

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान अनेक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्य ग्रहण की

Ravi Sahu

स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर के रूप शिक्षक सोनी का किया चयन

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज ने महाराज अजमीढ़ की जयंती धूमधाम से मनाई

Ravi Sahu

विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा 

Ravi Sahu

Leave a Comment