Sudarshan Today
MACHALPUR

भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान अनेक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्य ग्रहण की

माचलपुर (प्रदीप बंसल)

विधानसभा के चुनाव की तारीख घोषित होते ही विधानसभा प्रत्यक्षियो ने अपने अपने चुनाव प्रचार ने गति पकड़ ली है प्रत्याशी की घोषणा करने में भाजपा ने बाजी मार ली है खिलचीपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुवात कर दी है जिसका उन्हे फायदा भी मिलता दिख रहा है मंगलवार सुबह खिलचीपुर विधानसभा के अंतिम गांव धानोदा से चुनाव प्रचार की शुरुवात करते हुवे सघन जनसंपर्क किया जिसमे प्रमुख रूप से राजगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर रहे धानोदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने सभी का स्वागत किया साथ ही भाजपा की रीति नीतियों से प्रभावित होकर काग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा में शामिल होने वालो में अमरलाल गुर्जर, जितेंद्र राजपूत,अशोक राजपूत,सुरेंद्र राजपूत,तेजसिह राजपूत, पप्पूसिंह राजपूत, जुगलराजसिंह राजपूत, इसी तरह गांव जेथली में अर्जुनसिह भगत, श्याम मीणा, कृष्णपाल गुर्जर, लखनसीह मीणा, बालचंद गुर्जर भोजराज गुर्जर बलराम गुर्जर संजय गुर्जर अर्जुन सिंह गुर्जर लखन बैरागी फूल सिंह मीणा इंदर सिंह गुर्जर अनार सिंह गुर्जर राजू सिंह गुर्जर सतवन सिंह गुर्जर अलकर सिंह गुर्जर देवराज गुर्जर भेरूसिह गुर्जर भाजपा में शामिल हुवे इसी तरह जिरियाखेड़ी गांव में भी जनसंपर्क के दौरान काग्रेस छोड़ भाजपा शामिल हुवे रमेश वर्मा, अमर सिंह वर्मा पप्पू लाल वर्मा अर्जुन वर्मा घीसालाल वर्मा कालू सिंह वर्मा बापू लाल वर्मा मोहन वर्मा भगवान वर्मा पहलाद वर्मा रामबाबू वर्मा मांगीलाल वर्मा नारायण वर्मा रोशन वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी के जनसंपर्क के दौरान चंद्रकला चौहान राघवेंद्र सिंह बना हनुमान पाटीदार रामगोपाल खंडेलवाल विष्णु सिंह पवार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे!

Related posts

जिला पंचायत सदस्य ने गरीब बच्चो को गर्म कपड़े और कंबल देकर मनाया अपना जन्मदिन

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज ने महाराज अजमीढ़ की जयंती धूमधाम से मनाई

Ravi Sahu

लाड़ली बहना योजना की किया प्रचार प्रसार

Ravi Sahu

विधायक के प्रयास से नगर को मिलने लगा स्वच्छ पेयजल

Ravi Sahu

31 लाख रूपये से अधिक विधायक निधि से भूमिपूजन

Ravi Sahu

शासकीय अस्पताल में पदस्थ डाक्टरों की अमानवीयता, हड़ताल के बहाने नहीं देखा मरीज , हुई मौत आचार संहिता में हड़ताल कैसी

Ravi Sahu

Leave a Comment