Sudarshan Today
MACHALPUR

विधायक के प्रयास से नगर को मिलने लगा स्वच्छ पेयजल

माचलपुर: (प्रदीप बंसल) माचलपुर नगर जो हमेशा पेयजल संकट से जूझता रहा है! ऐसा नही है इसके लीये जनप्रतिनिधियो ने इसके लिए प्रयास नही किये पर वह प्रयास नगर के लिए ना काफी साबित हुवे और गर्मी आते आते नगर की पेयजल व्यवस्था परिवहन के पानी पर निर्भर हो जाती थी पर जनप्रतिनिधियों की अथक प्रयासों से नगर की पेयजल आपूर्ति के लिए कुंडालियां बांध से साशुल्क फिल्टर पानी की व्यवस्था की गई पर जल निगम की लापरवाही से नगर फिल्टर पानी की जगह अशुद्ध और मटमेला पानी मिलने लगा जिसका नगर के नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया जिस पर नगर परिषद के जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुंडालीया फिल्टर प्लांट पहुंचे जहा पानी में दवाई की मात्रा कम मिलाना पाया जिसकी जानकारी कलेक्टर को दी साथ क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी के संज्ञान बात लाई गई जिस पर दांगी ने जनता की समस्या का त्वरित निराकरण करवाने के लिए सक्रिय हो कर कलेक्टर वा जल निगम के अधिकारी से चर्चा कर शुद्ध पेयजल शुरू करवाया और स्वयं नगर परिषद के समवेल पहुंच कर पानी का निरीक्षण किया दांगी की सक्रियता से नगर की जनता को समय रहते शुद्ध पानी की सप्लाई शुरू होने जनता ने राहत की सांस ली ।

Related posts

जर्जर स्कूल और शौचालय विहीन विद्यालय में पड़ने को मजबूर बच्चे

Ravi Sahu

विशाल चुनरी यात्रा नगर में निकली मां भद्रकाली को चढ़ाई 111 मीटर की चुनर

Ravi Sahu

शादी विवाह के सीजन में बैंको में रूपये की कमी से किसान व्यापारी हो रहे परेशान

Ravi Sahu

विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा 

Ravi Sahu

स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर के रूप शिक्षक सोनी का किया चयन

Ravi Sahu

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस मुस्तेज 

Ravi Sahu

Leave a Comment