Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कानवन:आपसी सहयोग एव समंजस्यता से ही समाज का निर्माण होता है।आपसी वैचारिक मदभेदो से दूर होकर समाज संगठन को आगे निरंतर बढ़ाए चले ।

 बखगतगढ़ सुदर्शन टुडे मिडिया प्रभारी अनोखी शेरा पाटीदार

उज्जैन महातीर्थ मेआप के सहयोग से समाज के नाम का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट तैयार हुआ है।जिसके लिए भूमि पूजन भी हो चुका है।उक्त बात उज्जैन सामाजिक उत्प्रेरक राठौड़ तीर्थ उज्जैन के ट्रस्टी आर एन राठौड़ ने उपस्थित समाज जन को संबोधित कर बताया। विशेष अतिथि , इंदौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौड़, हरीश जी राठौड़ ने भी समाज को उन्नत बनाने के के अपने अनुभव का परिचय दिया। महा सभा के संगठन मंत्री नरेंद्र राठोड़ ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व आयोजन समिति,अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौड़ (तेली )समाज तहसील इकाई बदनावर ने सभी आमंत्रित अतीथियो को प्रवेश द्वार से विवाह पंडाल तक ढोल धमाके से लाया गया।नव युगल दंपतियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया । बाद अतिथि मंच पर पहुंचे जहा समिति के सदस्यो द्वारा आतिथ्य सत्कार किया।

अखिल भारतीय क्षत्रीय राठौड़ (तेली)महासभा इकाई बदनावर के तत्वाधान में प्रथम सामूहिक विवाह समारोह आज बसंत पर्व 14 फरवरी बुधवार को कोटेश्वर धाम(कोद) में सामूहिक विवाह समारोह में समाज के आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ।आचार्य पंडित बाल कृष्ण शास्त्री के आचार्यत्व में पाणिग्रहण सम्पन्न हुआ। भारी संख्या में समाजजन ने समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद प्रदान किया।

समारोह अध्यक्ष पूनम चंद राठौड़ बदनावर, राधेश्याम राठौड़ बखतगढ़ उपा.राजेश राठौड़ (राजश्री),) महा – सचिव कैलाश राठौड़ पत्रकार कानवन, अशोक राठौड़, तहसील अध्यक्ष जगदीश राठौड़ गजनोद अनिल राठौड़ (सरदारपुर तहसील समाज अध्यक्ष) अन्य वरिष्ठ समाजजन के मार्ग दर्शन में बदनावर कानवन, वरमंडल, बखतगढ़ के युवाओं के सराहनीय योगदान से कार्य क्रम सफल रहा संचालन ओम प्रकाश राठौड़ बखत गढ़ ने किया। आभार अ

Related posts

*राजपुर जनपद पंचायत कार्यालय में आज जनपद पंचायत की स्थाई समिति का किया गठन

Ravi Sahu

बालिकाओं को दी गई विधिक जानकारी

Ravi Sahu

नगर के मध्य में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित कराने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Ravi Sahu

महाविद्यालय के सामान्य छात्रों ने किया बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध 

Ravi Sahu

बैतूल: खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, पेयजल समस्या का निराकरण करने की लगाई गुहार

Ravi Sahu

1 माह में शहडोल संभाग के सभी सड़कों में ब्लैक स्पॉट का परिशोधन का कार्य पूर्ण हो,, कमिश्नर ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य के धीमी गति पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, कहा मुझे रिजल्ट चाहिए नही तो होगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment