Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर”दिल्ली में “6th माएस्ट्रो अवार्ड 2023 -24” के समारोह में बचपन प्ले स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल श्रेणी में अपना अर्जित किया

बुढ़ार।बचपन प्ले स्कूल धनपुरी” ने देश भर के 1200 से अधिक बचपन स्कूलों के बीच एक बार पुनः सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में अपना स्थान आरक्षित किया। 11 फरवरी 2024 को नई दिल्ली के “डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में “6th माएस्ट्रो अवार्ड 2023 -24” के समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर एवं सेंट्रल बोर्ड आफ एजुकेशन (CBSE) के सचिव हिमांशु गुप्ता, बचपन ग्रुप के सीईओ अजय गुप्ता एवं दिल्ली शहर के कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहे। एवं देश भर से पधारे बचपन स्कूल एवं एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के संचालकगण भी इस समारोह में उपस्थित रहे। बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर के द्वारा बचपन प्ले स्कूल धनपुरी के डायरेक्टर सृजनेश जैन को मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ बचपन स्कूल की श्रेणी में “टॉर्च बियरर स्कूल 2023-24” से सम्मानित किया गया।सृजनेश जैन ने इस सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार, विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया जिन्होंने हमेशा अपना विश्वास कायम रखा और हर अच्छे बुरे समय में कदम कदम पर साथ दिया। उन्होंने बताया की बचपन प्ले स्कूल के साथ ही एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की शुरुआत भी धनपुरी में की जा रही है । जिसमें कक्षा 1 से 4 तक की कक्षाएं इस वर्ष से संचालित होगी। पूरे देश भर में एकेडमिक हाइट्स की लगभग 150 शाखाएं संचालित है । सृजनेश जैन ने बताया कि विद्यासागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुढार एवं बचपन प्ले स्कूल धनपुरी के माध्यम से वे अपने छात्रों के लिए हमेशा आधुनिकतम एवं श्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराते रहेंगे एवं अभिभावकों के इस भरोसे को सदैव बनाएं रखेंगे।

Related posts

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया संगोष्ठी का आयोजन एवं प्रतिभाओं सम्मान

Ravi Sahu

निर्माणाधीन नाले में गिरा सांड बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने घंटों की कड़ी मेहनत से निकाला

Ravi Sahu

विद्युत बसूली नोटिस से परेशान गरीब उपभोक्ता ने मौत को लगाया गले

Ravi Sahu

रायसेन।नगर परिषद कार्यालय देवरी में नगर सरकार भगवा समर्थित बनने की सफलता हासिल कर ली है।

Ravi Sahu

पाँचों मार्कफेड के गोदामों में सीसीटीव्ही केमरा लगाने के प्रयास,खाद वितरण की व्यवस्था

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य चना खरीदी केंद्र केवलारी पर समिति संचालक की मनमानी से किसान परेशान किसान ने की मध्यप्रदेश शासन को शिकायत के बाद जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय जांच दल

Ravi Sahu

Leave a Comment