Sudarshan Today
Other

नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बाजरों के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है

संवाददाता / शिवकुमार विश्वकर्मा

खुरई। नगर व्यवस्था हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, बाजारों में दुकानदारों द्वारा एवं सब्जी,फल सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं द्वारा अनाधिकृत रूप से किए जाने वाले अतिक्रमण से बाजार के मुख्य मार्गों पर आवागमन अवरुद्ध होता है, जाम सहित अन्य कई प्रकार की असुविधाएं उत्पन्न होती हैं, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पहले कई बार इस तरह से अतिक्रमण ना करने के संबंध में समझाईस सहित आगामी कार्यवाही के लिए सचेत किया गया था,परंतु बार बार अनुचित गतिविधियों को दोहराया जा रहा था,जिसके बाद आज नगर पालिका परिषद एवं पुलिस प्रशासन खुरई के संयुक्त तत्वावधान में बाजरों के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही नगर के परसा चौराहा से होते हुए झंडा चौक, मंगल धाम मार्केट सहित महाकाली मंदिर के पीछे से नगर पालिका के सामने से हाट बाजार तक कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए भविष्य में अतिक्रमण ना करने को कहा है, साथ ही ऐसे कुछ दुकानदारों का सामान भी जप्ती किया गया है जो नगर व्यवस्था को बिगाड़ने एवं कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। अतिक्रमण करने वाले ऐसे समस्त दुकानदारों पर आगामी समय में भी कार्यवाही जारी रहेगी जो अनुचित तरीके से अनाधिकृत रूप से बाजार के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण करते हुए पाए जाते हैं। दरअसल नगर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकानें सजाई जाती हैं,जिससे मुख्य मार्गों की नालियों सहित मार्ग के एक बड़े हिस्से को भी दुकान सजाने के लिए उपयोग कर लिया जाता है,जिससे बाजार के मुख्य मार्ग अत्यंत संक्रीण हो जाते हैं,जिससे नगर की यातायात व्यवस्था अवरूद्ध तो होती है साथ ही अन्य कई प्रकार की असुविधाएं उत्पन्न होती हैं,मुख्य मार्गों पर इस तरह का अतिक्रमण नगर व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करता है,बाजारों के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आज नगर पालिका परिषद खुरई एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही की गई है,जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह,शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका की राजस्व शाखा,स्वच्छता शाखा सहित नगर पालिका अमले ने कार्यवाही की है,कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए भविष्य में अतिक्रमण ना करने सहित कुछ दुकानदारों की सामान जप्ति की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि बाजारों में अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमण के बारे में पूर्व में ही विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम,सोशल मीडिया माध्यम सहित मौखिक समझाइस दुकानदारों को दी गई थी परंतु उक्त सूचनाओं को दुकानदारों द्वारा अनदेखा करते हुए बाजार सहित नगर व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था, जिसके बाद आज शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा की पुलिस प्रशासन की टीम एवं नगर पालिका अमले ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है,साथ ही भविष्य में इस तरह की अनुचित गतिविधियों को पुन: ना दोहराने नगर व्यवस्था में सहयोग करने की अपील समस्त दुकानदारों फुटकर विक्रेताओं एवं फल सब्जी विक्रेताओं से की है। आज की अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह एवं शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के साथ साथ नगर पालिका की राजस्व शाखा से वैभव नेमा,राहुल रजक, मोहित गौर, रजनीश यादव, जीशान खान,नगर पालिका के स्वच्छता अमले के प्रभारी शैलेंद्र लोधी,पर्वत यादव,अरुण नागौर,शिवा,केशव,राकेश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्व जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकानों को किया CMO माधुरी शर्मा ने शील 

Ravi Sahu

लोहरदगा वन विभाग ने वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

Ravi Sahu

झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ ने निकाली रैली मुख्यमंत्री को सौंपा 6 सूत्री मांगपत्र

Ravi Sahu

रीड अलोंग ऐप के उपयोग के लिए निकाली जागरूक रैली

Ravi Sahu

पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश ने किया ध्वजारोहण

Ravi Sahu

रासेयो नीमच जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया एवं रासेयो इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा को मिला विक्रम सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment