Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्पाइससेस बोर्ड द्वारा ‘’सुगंध उद्योग मंथन कार्यक्रम” का किया गया आयोजन

 सुदर्शन टुडे गुना।

स्पाइससेस बोर्ड प्रादेशिक कार्यालय गुना द्वारा 8 फरवरी 2024 को कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना में मेरा युवा भारत (माय भारत) के अंतर्गत ‘’सुगंध उद्योग मंथन कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय की 156 छात्राओं ने भाग लिया और मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण करके प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में स्पाइससेस बोर्ड प्रादेशिक कार्यालय के सहायक निदेशक श्री आशीष जैसवाल, श्री जी एस रघुवंशी, उपसंचालक उद्यान, गुना, श्री मोहम्मद सुहेल, फील्ड कोऑर्डिनेटर स्पाइससेस बोर्ड गुना, श्री रामकिशोर किरार फील्ड कोऑर्डिनेटर स्पाइससेस बोर्ड गुना, श्री जतिन नंदा, एसईटी स्पाइससेस बोर्ड गुना, श्री विष्णु पटेल, एफपीओ कोऑर्डिनेटर व महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता जैन उपस्तिथ रही।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी छात्राओं का मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। स्पाइससेस बोर्ड प्रादेशिक कार्यालय के सहायक निदेशक श्री आशीष जैसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और इसके उद्देश्य की जानकारी दी गयी। जिसमें भारत सरकार की समर्थ युवा सशक्त भारत के अंतर्गत युवाओं को व्‍यवहारिक ज्ञान और राष्ट्र निर्माण के अवसर के के तहत स्पाइसेस बोर्ड के समाज में योगदान के प्रति सभी को अवगत कराया व उसकी योजनाओं की जानकारी दी तथा स्पाइसेस पार्क में तैयार हो रहे मसालों व निर्यात के सन्दर्भ में छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान श्री जी एस रघुवंशी, उपसंचालक उद्यान, गुना उद्यानिकी की योजनाओं तथा मसाला फसलों जैसे धनिया, लहसुन व किचन गार्डन के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोतर प्रतियोगिता का आयोजन कर सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरूस्‍कृत किया गया।

 

 

Related posts

मानवता की सेवा कर मददगार साबित हुई पुलिस सुदर्शन टुडे शहडोल

Ravi Sahu

शिवमन्दिर बोड़ा में भगवान नन्दीश्वर की प्राण प्रतिष्ठा हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

थांदला तहसील में 311 सरपंच के उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 325 पंच निर्विरोध चुने गए

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

बरसात के मौसम के पूर्व नगर परिषद ने प्रारभ की बड़े नाले एवं नालियों की साफ सफाई जिससे पानी रुकने की समस्या दूर हो सके

Ravi Sahu

भुमका के कवि का सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment