Sudarshan Today
baitul

सारणी । आम आदमी पार्टी द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा सारनी सतपुड़ा व्यापारी संघ के नवागत अध्यक्ष ने दिया जनहित की जायज मांगों को मंच पर अपना समर्थन।

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार 3 दिवस से बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा सारणी के सामने अपने धरना प्रदर्शन की बिंदुवार मांग में सारनी सतपुड़ा व्यापारी संघ के नवागत अध्यक्ष अरविंद सोनी ने दिया जनहित की जायज मांगों को मंच पर अपना समर्थन उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की जनहित और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर भी ये मांगे जायज है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सट्टा जुआ का कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से बढ़ोतरी और उनके प्रमुख सरगनाओ पर कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ता पुलिस प्रशासन,शासकीय उपक्रम वाले संवेदनशील क्षेत्र wcl.mppgcl.वन विभाग की भूमि पर ठेका शराब का अनाधिकृत रूप से वर्षों से संचालन और इसके कारण लगातार अपराधों में बढ़ोतरी,नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में कई वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अवैध शराब का बढ़ता कारोबार,शासकीय उपक्रम वाले संवेदनशील क्षेत्र,वन विभाग और शासकीय उपक्रम की भूमि पर कबाड़ खानों का संचालन,चालू और बंद खदानों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में बढ़ती स्क्रैप चोरी और सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमले,बैतूल परासिया राजमार्ग पर विगत वर्षों में बढ़ती मौत रूपी सड़क दुर्घटनाएं और एमपी आरडीसी और टोल कंपनी का सुगम सड़क व्यवस्था में लापरवाही पूर्ण गैर जिम्मेदार व्यवहार,स्वास्थ्य व्यवस्था के सीएमएचओ और बीएमओ का मरीज के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार झोलाछाप अनाधिकृत पेथी के उपचार कर खुलेआम अस्पताल रूपी दवाखाना संचालित किया जाना और जिम्मेदार विभाग द्वारा इन पर सख्त कार्रवाई न कर संरक्षण प्रदान करना,नगर पालिका सारणी क्षेत्र में धड्डले से बिना विभागों की अनुमति के रेत खदानों नदियों से वन विभाग से अवैध खनन और परिवहन कर शासन को राजस्व की छाती पर्यावरण जलीय जीवों को नुकसान खनिज लवणों की क्षति जनता को चोरी की रेत महंगी दरो में बिक्री,कोयला खदानों से ग्रामीण क्षेत्रों में कोयला चोरी का अवैध कारोबार में बढ़ोतरी जिसमें शासन को राजस्व का नुकसान होना आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य लोकसभा प्रमुख अजय सोनी द्वारा कहा गया है कि जब तक जिम्मेदार जिले के उच्च अधिकारी संबंधित मांग से जुड़े विभागों के अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आ जाते तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन पार्टी के पदाधिकारी की उपस्थिति में जारी रहा जिसमें पार्टी के श्रमिक विकास संगठन प्रदेश सचिव विनोद जगताप,जिला इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया,यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा,जिला संयुक्त सचिव सिराज खान,थब्बीराम डोंगरे,शिक्षा विंग जिला सचिव सुरेश जावलकर,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देशमुख,जिला यूथ विंग संयुक्त सचिव मुमताज खान,प्रीतम भूमरकर,सर्किल प्रभारी सारनी अजय सरणकर,राजेश बामने,सुमन कुरानिया,दुर्गा भूमरकर,धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

Related posts

एसडीएम ने दिलाया भरोसा की धर्म के नाम चंदा करने वालो पर जांच के बाद एफ आई आर होगी

Ravi Sahu

मेढाछिदवाड में रोजगार मूलक कार्यों पर चल गई जेसीबी मशीन मूक दर्शक बना जंप का तकनीकी अमला

Ravi Sahu

पूर्व थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के निलंबन/बर्खास्तगी तक भीमसेना प्रभारी मध्यप्रदेश त्यागेंगे अन्न- अन्न त्याग प्रदर्शन 5/04/24 दिन शुक्रवार से-

Ravi Sahu

साधना सिंह चौहान से मिला चिचोलीढाना का प्रतिनिधि मंडल

rameshwarlakshne

मंदिर में पंखा भेंट कर, महाप्रसाद का वितरण कर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

बैतूल की दो विभूतियां भोपाल में हुई सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment