Sudarshan Today
raisanमध्य प्रदेश

वन सुरक्षा कैंप जमुनिया में किया गया अनुभूति ईको कैम्प का आयोजन, स्कूली बच्चो नें उकेरी कलाकृति, किया गया पुरुस्कृत,

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी ।। सामान्य वन मंडल रायसेन की रेंज सिलवानी के परिसर जमुनिया में गुरुवार को अनुभूति केंप का आयेाजन किया गया। केंप में स्कूली बच्चो ने सहभागिता कर चित्रो को उकेर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर वन अधिकारियो के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया के विद्यार्थियो को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो को वन का भ्रमण कराया गया तथा वन में रहने वाले वन्य प्राणियो के संरक्षण,संवर्धन व वन से प्राप्त होने वाली जड़ी बूटियो आदि से अवगत कराया। यहां पर उप वन मंडलाधिकारी पीके रजक, वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कमार पारेचा ने वन व वन्य प्राणियो का महत्व तथा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में वनो का योगदान के संबंध में भी विस्तार से बताया। यहां पर प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया शर्मा, द्वितीय हर्ष तिवारी, तृतीय स्थान नीलम अहिरवार ने प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम महेंद्र साहू, द्वितीय लल्ली राजपूत व तृतीय स्थान आकाश राय ने अर्जित किया चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया शर्मा, द्वितीय काजल विश्वकर्मा तथा तृतीय स्थान रिशिका साहू ने प्राप्त कया। सभी प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया गया। केंप में उप वन मडलाधिकारी पीके रजक, वन परिक्षेत्र अधिकारी पष्चिम सिलवानी महेंद्र कुमार पारेचा, वन क्षेत्रपाल गुलाब प्रसाद अरमा, देवी सिंह पोर्ते, हर नारायण सिंह, अखिलेश रजक, गोवर्धन शर्मा,रमाकांत रघुवंशी, प्रेम नारायण रजक, जगदीश रघुवंशी, मेहबूब उल्ला, हरिराम साहू, मनोज साहू, उदय पाठक, जुबेर खान,सौरभ श्रीवास्तव अदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्माण सिंह लोधी ने की। यहां पर विशेष रुप से ग्राम पंचायत जमुनिया के सरंपच संजय तुमराम भी मौजूद रहे।

Related posts

अनरजिस्टर्ड श्रीनगर काॅलोनी को लोन स्वीकृत न करने एवं पूर्व में स्वीकृत किये गए लोन की सर्च की जांच करने लीड बैंक अधिकारी को दिया आवेदन

Ravi Sahu

गंभीर जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में जंगल ले जाकर 16 वर्ष की नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी को डीएनए नेगेटिव होने के उपरांत भी माननीय न्यायालय द्वारा 20-20 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल-3000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खैगांव में 172 आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वॉलिंटियर एवं संत श्री ऋषि राज जी महाराज का सम्मान समारोह

Ravi Sahu

राशन दुकान- तीन दिवसीय अन्न महोत्सव में कतारों में घंटों में खड़े रहे उपभोक्ता

Ravi Sahu

खरगोन जिले में आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिलाध्यक्ष विकास बामनिया की सहमति से जयस प्रभारी चेतन मंडलोई की अनुशंसा से नानू डावर को जयस संगठन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment