Sudarshan Today
Other

खरगोन में दिखा ड्रायवरों की हड़ताल का असर ,दिन भर सुना रहा बस स्टैंड

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए बिल के विरोध में देश भर के चालक परिचालक 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं, इसका असर खरगोन में भी देखने को मिला रोजाना यात्री बसों के प्रेशर हॉर्न से गूंजने वाला और एजेंटो की आवाज से चकाचौंध होने वाला खरगोन का बस स्टैंड सोमवार को वीरान नजर आया ,यहां पर हड़ताल की वजह से एक भी बस बस स्टैंड पर दिखाई नहीं दी , इक्का दुक्का यात्री जो हड़ताल से अनजान थे वही बस स्टैंड परिसर में बैठे हुए नजर आए, कुछ लोग अपने निजी वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए ,बस स्टैंड परिसर में पसरी विरानी इस बात की गवाह थी कि आज से ड्राइवर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, खरगोन के डीआईजी ऑफिस के सामने वाले रास्ते पर कुछ ड्राइवरो द्वारा वहां से गुजर रहे लोडिंग वाहनों और चार पहिया वाहनों को रोका गया और उन्हें हड़ताल के बारे में बताया इसको लेकर ड्राइवरो की काफी हुज्जत भी हुई, कुछ ड्राइवर ने वाहन में माल भरा होने का हवाला देकर अपनी मजबूरी बताई तो कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए छोटे वाहनों में सफर कर रहे थे, जिसको लेकर भी ड्राइवरो ने नाराजगी जाहिर की ,करीब 15 से 20 मिनट तक के ऐसा ही चलता रहा, उसके बाद जब मामले की भनक थाना प्रभारी बी एल मंडलोंई को लगी तो वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर ट्रकों को रोकने वाले ड्राइवर वहां से तीतर बीतर हो गए ,थाना प्रभारी बी अल मंडलोई ने डांट फटकार लगाकर सभी को वहां से रवाना किया और कहा कि आप अपनी हड़ताल करो ,इस तरह से सड़क पर किसी को परेशान ना करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी ,इसके बाद फिर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो गया, जिन लोगों के वाहन खड़े हुए थे उन्होंने राहत की सास ली ।

Related posts

आबकारी विभाग थांदला द्वारा राजापुरा मोहल्ले में 15000/- रुपये की अवैध शराब जप्त की गई

Ravi Sahu

असाटी महिला मंडल समिति की महिलाओं ने संस्कार भवन में किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Ravi Sahu

विश्व ओरल दिवस के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Ravi Sahu

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

Ravi Sahu

श्रीराम विवाह की कथा सुन भक्त हुए भावविभोर,  विवाह के दृश्य का रसपान करते रहे श्रोता : पं.नवीन बिहारी शास्त्री 

Ravi Sahu

अब आसानी से जा सकेंगे, पहाड़ों पर भी वन विभाग को मिले तीन इसुजु वाहन,

Ravi Sahu

Leave a Comment