Sudarshan Today
Other

राजस्व भूमि में खुदाई कर निकाले जा रहे पत्थरों का खकरी निर्माण में किया जा रहा उपयोग

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

(अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही)

मध्यप्रदेश शासन कई विकास की योजनाओं में लाखो करोड़ों रुपए खर्च कर रही है,लेकिन शासकीय कर्मचारी एवं पंचायत कर्मी इनकी मंशाओं पर पानी फेर रहे है। खकरी निर्माण कार्य सार्वजनिक स्थानों के घेराव के लिए किए जाते है ,लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों मे पत्थर जो पहाड़ी की शान होते हैं उसके उत्खनन से सुंदरता नष्ट की जा रही और भू माफिया अपनी जेब भरने में लगे हुए है। जबकि अधिकारी कर्मचारी चैन की नीद में लिप्त है। जबेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौसीपुरा में खकरी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो गुल्ली के खेत से गौ शाला के गेट तक एवं गौशाला से मैन रोड की पुलिया तक और पुलिया से गांव की ओर हो रहा है। उसमे तय स्टीमेट के हिसाब से कार्य नही किए जा रहे एवं नियमो को ताक पर रखकर ठेकेदारी पर पंचायत के विकास कार्य कराए जा रहे है। वही सरपंच सचिव द्वारा खकरी निर्माण में पहाड़ी पर कई जगह जेसीबी मशीन से राजस्व भूमि में खुदाई कर पत्थर निकाले जा रहे है और उन्हें खखरी निर्माण में लगाया जा है। जबकि नियम के मुताबिक राजस्व भूमि से पत्थर बीनकर खकरी का निर्माण किया जाना था,परंतु यहा पहाड़ी पर अवैध उत्खनन कर जेसीबी से पत्थर निकाले जा रहे है। वही अगर मौसीपुरा के आसपास राजस्व भूमि को देखा जाए तो भू माफिया द्वारा रात में मुरम एवं पत्थर निकाल कर खदाने बना डाली गई है। जिसके बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।  {इनका कहना है}

आपके द्वारा अवगत कराया गया है,जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

(हर्षवर्धन,पटवारी)

{इनका कहना है

राजस्व भूमि से पत्थर उखाड़ कर लगाए जाने का नियम है,सचिव से बात कर लीजिए।

(आरके जैन,उपयंत्री)

Related posts

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सतपाल महाराज जिले मे प्रवास पर रहेंगे

Ravi Sahu

श्रीनगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

नव निर्मित मंदिर में भगवान शिव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Ravi Sahu

*मानकों को दरकिनार कर सड़कों पर दौड़ रही डबल डेकर बसें

Ravi Sahu

हो..हो..हो.. होली है… होली में जमकर उड़े रंग-गुलाल लोगों ने जमकर खेली होली

Ravi Sahu

मंयक जैन बने पत्रकार कल्याण परिषद खुरई इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment