Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

छात्र संगठन ए आई डीएसओ ने मनाया 70वा स्थापना दिवस

सुदर्शन टुडे गुना

 ।।जिले में विभिन्न जगह पर किए गए कार्यक्रम आयोजित।।

गुना छात्र संगठन एआईडीएसओ का 28 दिसंबर 2023 को 70 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इसी क्रम में जिला कार्यालय पर फ्लैग होस्टिंग व संगठन के उद्देश्य व संघर्ष को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच परिचर्चा की गई।इसके साथ गुना जिले में विभिन्न स्थलों पीजी कॉलेज ,हनुमान चौराह , आरोन और कुंभराज तहसील में भी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए गए। सभी जगह कार्यक्रमों की शुरुआत में परसों शाम हुए दुखदाई घटना आरोन बस सड़क हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एआईडीएसओ की गुना जिला अध्यक्ष शोभना श्रीवास्तव ने बताया की एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से ही शिक्षा संस्कृति व मानवता को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। एआईडीएसओ की स्थापना 28 दिसंबर 1954 को कोलकाता के एक छोटे से शहर में चंद साथियों द्वारा की गई।चंद साथियों द्वारा उच्च नीति नैतिकता के आधार पर स्थापित छात्र संगठन आज पूरे देश भर में छात्रों को नेतृत्व दे रहा है और तमाम शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ में पूरे देश भर में आंदोलन संगठित कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याएं हो या शहीदों मनीषियों के विचार को जन-जन तक पहुंचाने व आत्मसात करने का विषय हो व समाज में ऊंची नीति नैतिकता को स्थापित करने की बात हो इन तमाम मुद्दों को लेकर एआईडीएसओ आंदोलन को संगठित कर रहा है।छात्र,शिक्षक अभिभावक,बुद्धिजीवी ,तमाम नागरिक जनों का भरपूर समर्थन से लगातार ये संगठन आगे बढ़ रहा है।आज स्थापना दिवस के उपलक्ष पर हम सभी आम जनता से, छात्रों से, नौजवानों से, शिक्षकों से हम अपील करते हैं कि जन समस्याओं के खिलाफ में चल रहे हैं आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए एआईडीएसओ को मजबूत करें।

Related posts

सीवर की सफाई कर रहे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आये, हालत गम्भीर

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों ने किया रबी उपार्जन केंद्रो का शुभारंभ

asmitakushwaha

थाना राजपुर पुलिस ने ग्राम संगोदा नाले के पास से एक व्यक्ति को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते हुये पकड़ा जिसके कब्जे से 1220 रुपये नगदी जप्त।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में देशभक्ति गीतों ने बांधा समा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल और महापौर प्रीति संजीव सूरी रहे मौजूद

Ravi Sahu

वैश्य समाज नरसिंहगढ़ द्वारा नव वर्ष कैलेंडर का किया गया विमोचन

Ravi Sahu

किसानो ने सहकारी संस्था के निर्वाचन गतीशिलता व निष्पक्षता के संबंध में तत्काल निर्वाचन शिघ्रता संपन्न होना को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 

Ravi Sahu

Leave a Comment