Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हाइडलवर्ग सीमेंट फैक्ट्री द्वारा सी.एस.आर योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण

सुदर्शन टुडे   नीलेश विश्वकर्मा  की रिपोर्ट पथरिया

डी.ए.वी.ज्ञानोदय विद्या मंदिर स्कूल नरसिंहगढ़ में हाइडलवर्ग सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ के तत्वाधान में सी.एस.आर.योजना के तहत विद्यालय के मेधावी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। वितरण समारोह में कंपनी से सीनियर मैनेजर एच.आर. श्री दीपक ठाकुर,श्री प्रतीक शर्मा एवं श्री अनिल जयसवाल की उपस्थिति रही।साथ ही विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुणेश सक्सेना एवं वरिष्ठ शिक्षिका डॉ.स्वप्ना तिवारी की उपस्थिति में वितरण समारोह संपन्न हुआ।
प्रोत्साहन पाने वाले विद्यार्थियों में महेंद्र सिंह कक्षा छटवीं पिता गोकुल सिंह (शॉपकीपर) निवासी एन.एस.जी. बाज़ार मोहल्ला, खुशबू पटेल कक्षा सातवीं पिता मनीष पटेल (किसान) निवासी खडेरा मोहल्ला, प्रतिभा जैन कक्षा नवमीं पिता चंद्र कुमार जैन (किसान) निवासी फुटेरा, अंशिका ठाकुर कक्षा दसवीं माता संध्या राजपूत (गृहणी) निवासी करिजोग, आकृति पटेल कक्षा ग्यारहवीं पिता ओंकार पटेल (किसान) निवासी बकायन को नि:शुल्क साइकिल एवं प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया सीनियर मैनेजर एच.आर. श्री दीपक ठाकुर ने कहा कि हमारी कंपनी प्रत्येक वर्ष सी.एस.आर.के तहत सामाजिक हित में आर्थिक योगदान प्रदान करती है। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देकर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं।विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुणेश सक्सेना जी ने कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। और इस प्रकार का प्रोत्साहन विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है।जो देश के भविष्य निर्माण में सहायक होता है।

Related posts

16 सितम्बर को होगा शब्द समागम 2023 का आयोजन

Ravi Sahu

पांच दिवसीय श्री राम कथा के पूर्व निकल गई भव्य कलश यात्रा

Ravi Sahu

गरीब परिवारों को समय पर राशन प्रदाय करने कलेक्टर की पहल ला रही रंग

Ravi Sahu

 तहसील के लोग-बाग काट रहे चक्कर नहीं हो पा रहा निराकरण

asmitakushwaha

पानी की विकराल समस्या पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Ravi Sahu

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सदस्यता अभियान में युवाओं ने में काफी उत्साह

asmitakushwaha

Leave a Comment