Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आगामी लोकसभा चुनाव के निमित कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारियों की बैठक

 मोहम्मद इब्राहिम स्टेट हेड झारखंड

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, प० सिंहभूम, चाईबासा अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में कोषांग के सभी वरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित जिला स्तर पर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को कोषांग के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दो से तीनों के अन्दर अपने-अपने कोषांग के पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर कोषांग को संचालित करेंगे एवं बैठक संबंधी कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव में निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्यों का निष्पादन किया जाए। नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्य को देखते हुए अपने-अपने सुविधानुसार कार्यालय को बदल सकते है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी कोषांग के बाहर सूचना पट्ट पर कोषांग का नाम, नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी का नाम अंकित कर प्रदर्शित करेंगे। कोषांग की अगली बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों के अलावे अन्य सभी प्रभारी पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोषांग से संबंधित किसी भी कार्य को करने से पूर्व चुनाव से संबंधित मैनुअल को अवश्य अध्ययन करेंगे। प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रेक्षकों के लाईजिनिंग पर विशेष ध्यान देंगे। प्रेक्षकों के लिए उनके आगमन के पूर्व बुकलेट जिला निर्वाचन प्लान, नक्शा, मतदान केन्द्रों की सूची एवं प्रेक्षकों के आगमन पर उन्हें सामग्री यथा इंटरनेट, टेलिफोन, वाहन, आवासन आदि पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन के समय छोटे-बड़े वाहनों का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। अनुमति कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रचार-प्रसार, बैठक, रोड शो, जुलूस आदि कार्यक्रम से संबंधित आवेदनों पर स्वीकृति / अस्वीकृति नियमपूर्वक ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

60 लीटर जहरीली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

Ravi Sahu

मौसम ने बदली करवट बढ़ रहा वायरल फीवर सर्दी खांसी व जुकाम

Ravi Sahu

श्री तिवारी जिला अध्यक्ष ,कपिलेश शर्मा महासचिव नियुक्त

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर रेणुका स्थित ट्रेचिग ग्राउंड पर आज महापौर द्वारा किया गया वृक्षारोपण  

Ravi Sahu

संसार के मूल में शिव तत्व ही विद्यमान है।पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री।

asmitakushwaha

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ी गई ज्वेलर्स के यहां से पायलें चुराने वाली महिला

Ravi Sahu

Leave a Comment