Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनों को 3000, बेरोजगारों को नोकिया, दिव्यांगो, वृद्धो की पेंशन बढ़ाने, कर्ज़ माफी, महंगाई कम करने का फैसला लेते तो जनहित में होता – रियाज शेख

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बनाने के फैसले का स्वागत

खरगोन मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव रियाजुद्दीन शेख ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री बनते ही जहाँ पहला फेसला लेकर किसानों का हजारों करोड़ों का कर्ज़ माफ किया था, वही मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने मंदिर मस्जिद से मापदंड अनुसार लाउडस्पीकर मांस मच्छी अण्डे बन्द करने जैसे फैसले लिए देश में जहाँ जहाँ कांग्रेस की सरकार बनी है वहाँ मुख्यमंत्रीयों ने जनहित के वादों को प्राथमिकता देते हुए पहली बैठक में फैसला लेकर पूरा किया जैसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी 6 गारंटी लागू की LTET 4G 98 % 2 महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर , साथ ही राज्य परिवहन TSRTC की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा . राज्य के सभी किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता और कृषि मजदूरों को 12 हजार रुपए देने का वादा . 3 ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री . उन परिवारों को घर के लिए जमीन और 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देंगे , जिनके पास खुद का घर नहीं है . छात्रों को 5 लाख की सहायता , इसका उपयोग वे कॉलेज की फीस जमा करने में कर सकेंगे . 6 बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के लोगों को 4 हजार रुपए की पेंशन देना शुरू किया .वही मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने मंदिर मस्जिद, से मापदंडों अनुसार लाउडस्पीकर, मांस अंडे बन्द करने जैसे फ़ैसले लिए जबकि मुख्यमंत्री जी ने मंदिर मस्जिद के दुआ प्राथना वाले स्पीकर की जगह बेलगाम जानलेवा साउंड डीजे को बंद करना चाहिए ।यही फर्क है कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली में मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता ने आपको जनाधार प्रदेश का विकास बेरोजगारी महंगाई कम करने 450 का गैस सिलेंडर देने महिलाओं को प्रतिमाह 3000 हजार तक देने कर्मचारियों को नियमित करने, बिजली बिल कम करने जैसे वादों पर भाजपा को वोट दिया है प्रदेश की जनता के हितों को देखते हुए मुख्यमंत्री जी फ़ैसले लेते तो ओर बेहतर था

Related posts

तोक सिंह मरावी ने जन आक्रोश यात्रा में दिखाया शक्ति प्रदर्शन 

Ravi Sahu

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री पटेल ने एम्स भोपाल पहुंचकर घायलों से स्वास्थ्य की जानकारी ली

Ravi Sahu

ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का कमिश्नर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

ग्राम भ्याना में भाजपा कामकाजी बैठक संपन्न हुई

Ravi Sahu

कई वर्षों से गुड़ तोड़ने की चली आ रही परंपरा

asmitakushwaha

खरगोन पुलिस द्वारा धारा 302 भादवि में सजायाप्ता फरार आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment