Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खरगोन पुलिस द्वारा धारा 302 भादवि में सजायाप्ता फरार आरोपी गिरफ्तार

  अलीखत्री की रिपोर्ट

भीकनगाव13 साल से फरार चल रहा ईनामी आरोपी गिरफ्तार

आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की बडी कार्यवाही आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजु चौहान को फरारी एवं स्थायी वारंटीयो के विरुध्द कार्यवाही हैतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप थाना भीकनगाँव को 13 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता ।घटना का संक्षिप्त विवरण थाना भीकनगाँव मे अपराध क्र. 04/1999 धारा 302 भादवि मे आरोपी जगदीश पिता भुवानसिंहं भील निवासी सांगवी की विचारन के दौरान माननीय सत्र न्यायालय द्वारा 20 वर्ष की सजा सुनायी गयी थी जिसकी अपील आरोपी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इंदौर,खण्डपीठ इंदौर मे की गयी थी किन्तु अपील की सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ इंदौर के द्वारा निचली अदालत के फैसले को यथावत रखा गया तभी से आरोपी फरार हो गया आऱोपी को माननीय सत्र न्यायालय भीकनगाँव द्वारा सजा भुगतायी जाने बाबद स्थाई वारंट जारी किया गया था। वारंटी द्वारा हत्या का गंभीर प्रवत्ति का अपराध घटित कर 13 वर्ष से फरार होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना से अवगत कराया गया । इसी तारतम्य में पुलिस थाना भीकनगाँव को मुखबीर से सूचना मिली की स्थाई वारंटी जगदीश पिता भुवानसिंह जाति भील निवासी सांघवी का पीथमपुर मे मजदुरी करता है जिस पर से श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँव श्री संजु चौहान द्वारा दो टीम गठित कर तत्काल स्थाई वारंटी की तलाश मे रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंटी जगदीश पिता भुवानसिंह भील की तलाश करते पीथमपुर जिला धार पहुचे जहा पता चला की स्थाई वारंटी जगदीश अपना नाम बदलकर रह रहा है। जो टाटा चौराह पर धार आँटो पार्टस कम्पनी मे काम करता है। मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार कम्पनी के बाहर गेट पर निगरानी रखी गई । एक व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार कम्पनी के गेट पर आया तो उसे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम बताने मे आना कानी करने लगा जिसका आधार कार्ड चेक करते आधार कार्ड पर जगदीश पिता भुवानसिंह भील निवासी सांगवी का होना पाया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा अपने हिरासत मे लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम*

1. जगदीश पिता भुवानसिंह जाति भील उम्र 40 वर्ष निवासी सांगवी थाना भीकनगाँव

*पुलिस टीम*

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजु चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी भीकनगाँव सौरभ बाथम, उनि रामाआसरे यादव , सउनि नरेन्द्र कुशवाह, आऱ आशीष सावले, आर शैलेष जमरा, आऱ धर्मेन्द्र यादव , आर. राकेश पाटील ,आऱ. अऩिल , म.आर पुष्पासिंह, व सायबर सेल से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा

Related posts

सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा

Ravi Sahu

पानी में डूबकर हुयी मृत्‍यु के प्रकरण में मृतक के वैध वारिसान को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत

Ravi Sahu

बीजीपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला बनाकर मनाई जयंती

asmitakushwaha

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर परिसर में आज किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

सीलिंग के बाद ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट वेयर हाउस में सुरक्षित रखी गयी

Ravi Sahu

कुंभराज थाना प्रभारी की अनोखी पहल सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका के सहयोग से किया जा रहा है अनाउंसमेंट

Ravi Sahu

Leave a Comment