Sudarshan Today
Other

पुलिस परिवार स्वरोजगार योजना “धृति” के संबध मे आयोजित किया गया एक दिवसीय आयोजन 

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

उद्देश्य – पुलिस परिवार को स्वरोजगार के संबध मे प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाना शहडोल। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में *”धृति पुलिस परिवार कल्याण योजना”* का आयोजन किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है जिसमे महिलाऐं, बच्चियां अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित कर सकती है, उक्त कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चियों को सिलाई, बु‍नाई, हैण्ड क्राफ्ट, हैण्डरप्रिन्ट कपड़े, मेहंदी ,रंगोली ,पेंटिंग तथा कुकिंग इत्यादि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिये सहयोग एवम प्रोत्साहित किया गया । धृति पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा बनाई गई सामग्री व उत्पादों की प्रदर्शनी भी पुलिस परिवार लगाएगा, साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिये टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया जाकर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारा जाएगा तथा विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, सूबेदार अभिनव सहित पुलिस परिवार की लगभग 65 महिलाऐं एवं बच्चियां उपस्थित रही ।

Related posts

श्रीराम विवाह की कथा सुन भक्त हुए भावविभोर,  विवाह के दृश्य का रसपान करते रहे श्रोता : पं.नवीन बिहारी शास्त्री 

Ravi Sahu

दशनाम गोस्वामी समाज शुजालपुर का सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को संपन्न हुआ 

Ravi Sahu

आदित्य ने विद्यालय ,परिवार का नाम रोशन किया l 

Ravi Sahu

विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा ने विभिन्न ग्रामों में जन संपर्क किया

Ravi Sahu

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में बालिका में सानिया मंसूरी व बालक में नाजिल मंसूरी ने विद्यालय में किया टॉप 

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार।

Ravi Sahu

Leave a Comment