Sudarshan Today
ganjbasoda

ध्वज स्थापना से हुआ 2121 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शंखनाद

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान रामलला के नवीन मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में रघुवंशी समाज द्वारा होने वाले 2121 विराट श्री राम महायज्ञ की ध्वज स्थापना गत दिवस बड़ी छावनी अयोध्या में हुई। ध्वजारोहण में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित विदिशा जिले व नगर गंजदासौदा के अलावा अन्य प्रदेशों से भी रघुवंशी समाज के बंधुओं के साथ-साथ संत, महंत और महामंडलेश्वर भी मौजूद रहे। अयोध्या में परिक्रमा पथ बड़ी छावनी के पास होने जा रहा 2121 कुंडीय यह महायज्ञ 10 फरवरी से प्रारंभ होगा। जिसका समापन 18 फरवरी 2024 को विशाल भंडारे के साथ होगा। एक और अयोध्या सहित देश भर में जहां भगवान रामलला के 22 जनवरी 2024 को नवीन मंदिर में विराजमान होने को लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही हैं, वही मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में निवासरत रघुवंशी समाज द्वारा भी भगवान रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में यज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रघुवंशी समाज द्वारा अयोध्या में यह पहला यज्ञ होगा। मालूम हो कि साकेतवासी कनकबिहारी दास महाराज ने अयोध्या में रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने पर रघुवंशी समाज से यज्ञ कराने का संकल्प लिया था, लेकिन आठ माह पहले कनकबिहारी दास महाराज का एक सड़क हादसे में निधन होने के बाद, उनके संकल्प को अब रघुवंशी समाज द्वारा पूरा किया जा रहा है। गत दिवस बड़ी छावनी अयोध्या में यज्ञ भूमि पर ध्वजारोहण का विधि विधान से पूजन हुआ। काशी से आए यज्ञाचार्य डॉ. प्रेम नारायण शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ नारायण भगवान का आह्वान कराते हुए भूमि का पूजन संपन्न कराया। विधिवत पूजन अर्चन और ध्वज की स्थापना के बाद राजस्थान से आए यज्ञशाला निर्माण के कारीगरों ने यज्ञ मंडप के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं यज्ञ स्थल पर टेंट सिटी बनाने वाले कोलकाता के कारीगर ने भी अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। कनकबिहारी दास जी महाराज के उत्तराधिकारी श्याम दास महाराज ने बताया कि यज्ञ के लिए रघुवंशी समाज के बंधुओं को यजमान बनाने की प्रक्रिया चल रही है। ध्वजारोहण के समय खाक चौक के महंत बृजमोहन दास महाराज, मोनी माझा के महंत रामप्रिय दास महाराज, सखी स्थान के महंत रामकिशोर दास महाराज, लखन दास महाराज, पटेल बाबा, अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष आलोक राहुल सिंह रघुवंशी, छिंदवाड़ा चांद नगर परिषद के अध्यक्ष दान सिंह पटेल, छिंदवाड़ा जिला रघुवंशी समाज के अध्यक्ष चौधरी निरंजन, गुना के जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह रघुवंशी, नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह रघुवंशी के अलावा विदिशा जिले से रतन सिंह, अजब सिंह रघुवंशी, कपिल रघुवंशी, वीर सिंह रघुवंशी नौघई, एवं मुनिराज पटेल, संदीप रघुवंशी, जीवन सिंह शिक्षक, रामनरेश रघुवंशी, बैतूल नारायण सिंह नागदे, रामबाबू रघुवंशी सिरोंज सहित बड़ी संख्या में अन्य रघुवंशी समाज के बंधु मौजूद थे।

Related posts

भगवान चंद्रप्रभु के मोक्ष कल्याणक पर अर्पित किया निर्वाण लाड़ू

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में हुआ बौद्धिक सत्र

Ravi Sahu

हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होगा भाजपा का जनसम्पर्क अभियान

Ravi Sahu

परमपिता शिव परमात्मा की शिक्षाओं पर चलना ही उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है – नंदिनी दीदी

Ravi Sahu

श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर विधायक ने संतो से लिया आर्शीवाद

Ravi Sahu

विश्कर्मा समाज को चाहिए 5-5 टिकट की राजनीतिक भागीदारी

Ravi Sahu

Leave a Comment