Sudarshan Today
शहडोल

एडीजीपी शहडोल जोन कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम हिरौली का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर दी समझाइश

सुदर्शन टुडे शहडोल

शहडोल। जिला मुख्‍यालय से उमरिया में 26 सितंबर 2023 को रानी दुर्गावती चौक पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आयोजित आम सभा के दौरान हुई हिंसा में 19 पुलिस अधिकारी कर्मचा‍रियों सहित 21 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमरिया सहित कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई थी। इस घटना में पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हुए नागरिकों के जान, माल एवं सुरक्षा सुनिश्चित की थी। कानून व्‍यवस्‍था के दौरान आंदोलनकारियों व्‍दारा पुलिस से एक पिस्‍टल भी छीन ली गई थी। जिस पर पुलिस व्‍दारा एफआईआर भी दर्ज की गई थी । बाद में पुलिस व्‍दारा यह पिस्‍टल बरामद की गई ।घटना के बाद शासन व्‍दारा साक्ष्‍य के आधार पर गिरफ्तारियां की गई थी । गिरफ्तार लोगों में दयाराम सिंह गोंड पिता सुखलाल सिंह उम्र 62 वर्ष ग्राम हिरौली थाना मानपुर भी शामिल था, जो 27 सितंबर 2023 से जेल में निरूध्‍द रखा गया था। जेल में वे स्‍वस्‍थ्‍य थे तथा लगभग एक महीने बाद 26 अक्‍टूबर 2023 को पेट दर्द करने की शिकायत पर उसे जिला चिकित्‍सालय उमरिया में भर्ती कराया गया , उन्‍हें बेहतर उपचार हेतु 31अक्‍टूबर 2023 को मेडिकल कलेज शहडोल भेजा गया था, तथा 1 नवंबर 2023 को मेडिकल कालेज शहडोल से उपचार हेतु जबलपुर में भर्ती कराया गया था। उपचार को दृष्टिगत रखते हुए उन्‍हें जबलपुर जेल स्‍थानांतरित कर दिया गया था। जबलपुर मेडिकल कालेज मे उपचार के दौरान 19 नवंबर 2023 को उनकी मृत्‍यु हो गई । जिसकी सूचना उनके परिवार जनो को जेल प्रशासन व्‍दारा दी गई । मृत्‍यु के पश्‍चात उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम हिरौली लाया गया ।दयाराम सिंह के पार्थिव शरीर ग्राम हिरौली लाने के पश्‍चात एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर कलेक्‍टर बुध्‍देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सहायक पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन प्रतिमा एस मैथ्यूं, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी हिरौली ग्राम पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की, उन्‍हें समझाईश दी तथा मृतक का अंतिम संस्‍कार करने की बात परिवार जनों से कही। कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में परिवार जनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्‍कार किया गया।

Related posts

श्री राम,हातमी सहित कई निजी नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त 13 को एनओसी प्राप्त नहीं होने तक स्थगित रखने के निर्देश

Ravi Sahu

बालिकाओं को दी गई विधिक जानकारी

Ravi Sahu

जैसा सोचोगे तुम वैसा बन जाओगे:-

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कटकोना क्र. 1 में जल प्रबंधन पर विज्ञान मेला का किया गया आयोजन*

Ravi Sahu

पत्रकारों के हित की लड़ई लड़ेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन तिवारी

Ravi Sahu

शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करे सभी स्वास्थ्य अधिकारी- क्षेत्रीय संचालक डॉ0 प्रमोद कुमार पाठक क्षेत्रीय संचालक ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment