Sudarshan Today
Other

भाटखेड़ी में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

मानस ग्राम पंचायत भाटखेड़ी भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध माधव मारू जनसंपर्क में उपस्थित जन समुदाय से प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में मनासा में हुए विकास एवं जन कल्याण के कार्यों तथा विकास के कार्यों को देखकर भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन देने का आह्वान कर रहे है। उनका कहना है मनासा विधानसभा का एक.एक घर मेरा परिवार है। विधानसभा मेरा घर है, मेरी आत्मा है और मेरा सर्वस्व है। आज मेरी जो भी पहचान है वह मनासा के देवतुल्य परिवारजनों के सदस्यों की ही देन है और आप सभी के इसी स्नेह प्रेम और सहयोग से मुझे संबंल मिला और मनासा विधानसभा में 4 हजार करोड का विकास हो पाया है। यह स्नेह प्रेम और सहयोग एक बार फिर मिले इसी का आकांशी हूं। आप सभी से आशीर्वाद से यह विकास रूपी रथ आगे बढेगा और मनासा की विकास की रफ्तार बढेंगी। गांव भाटखेड़ी में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर यह बात भाजपा प्रत्याशी श्री मारू ने कही। विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, सहित अन्य वरिष्ट पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। शनिवार को श्री मारू ने जयसिंग का टांडा से जनसंपर्क की शुरूआत कर दिनभर में ढंढेरी, पिपल्या हाड़ी, पिपलिया हाड़ी डेरा, अरनिया चन्द्रावत, खेड़ी दायमा, खेडी गोगलिया, खेड़ी गरासिया, किरपुरिया ब्लाक, नया मालाहेड़ा, जूना मालाहेड़ा, मालाहेड़ा ब्लॉक, काना की बारद, चारभुजा की बारद, देवरी पड़दा, पोखरदा, पिपलोन, में जनसंपर्क किया। श्री मारू को गांव गांव जनसंपर्क में मतदाता प्रचंड जीत का आशीर्वाद प्रदान कर रहे है। संमर्थन में मारू के साथ पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्ेनहीजन साथ चल रहे है।

Related posts

*सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे युवाओ के द्वारा सेलेब्रेसन।* सुदर्शन टुडे हरसूद संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी *हरदा – (कायदा)* – सिनर्जी संस्थान पिछले अठारह वर्षो से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो मे कायदा क्षेत्र मे हसिये पर रहने वाले व वनाचंल,पिछडे,आदिवासी युवाओ के विकास पर कार्य कर रही है। सिनर्जी संस्थान के युवालय प्रोग्राम के द्वारा सिनर्जी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर युवा समूह के युवाओ को एकत्रित कर सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे केक काटकर सेलेब्रेट किया गया। साथ ही सभी युवा साथियो को सिनर्जी संस्थान की शुरूआत कैसे कहा से हुई व वर्तमान मे कहा कहा कार्य कर रही है। व साथ ही युवालय की प्रक्रिया से अवगत कर सभी युवा साथियो ने धूमधाम से मूल्य आधारित डांस व नाटक प्रस्तुत किया। कुछ युवा साथियो ने युवालय के अपने अनुभव साझा किए जिसमे उन्होने इस युवालय की यात्रा से जुडकर अपने आप मे बदलाव मेहसूस किया है। इस प्रोग्राम मे कायदा क्षेत्र के अलग – अलग 10 गॉव -बोरपानी,जडकउ,डेहरिया,कैली,रवागं,चॉन्दियापुरा,कुमरूम,चन्द्रखॉल,खोडेबोडे,मरापाडोल से युवाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया।इस प्रोग्राम मे युवालय टीम से श्रीचन्द्र पवार,अदूप कास्दे व गौरीशंकर अखण्डे उपस्थित रहे।

Ravi Sahu

नशाखोरी के खिलाफ महिलाओं ने जताया विरोध

Ravi Sahu

विभाग की मौन स्वीकृति से बैतूल बाजार में सट्टे का कारोबार जोरो पर ।

Ravi Sahu

कानपुर देहात ग्राम पंचायत कमलपुर गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Ravi Sahu

सूखने लगी किसानो की फसलें एक माह बाद भी नहीं बदला घटेरा आदिवादी मोहल्ले का बिजली ट्रांसफार्मर

Ravi Sahu

भाजपा द्वारा हर बूथ पर किया महाजनसंपर्क अभियान का आगाज।

Ravi Sahu

Leave a Comment