Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गुना पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई ,25 दिन बीते फायरिंग करने वाले आरोपी एवं हत्या के प्रकरण में संलिप्त हत्या के वाद से इनामी फरार आरोपि तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो सुदर्शन टुडे गुना

गोलियां आसमान से चली या पातल से या रंजिसन भय व्याप्त करने के मकसद से, 25 दिन बाद भी फरियादियों को कार्रवाई करने का इंतजार जी हां गुना पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा अपराधियों एवं वारंटी सहित अन्य अपराधों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है और लगातार वारंटीयों एवं नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है ।परंतु मजे की बात तो यह है। की गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिनों 14 अक्टूबर को देर रात्रि 12:00 बजे के बाद फरियादी संतोष यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव ग्राम सोंठी मैं दरवाजे पर 5 से 7 फायर किए गए थे जिसकी शिकायत संबंधित थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लेखी रूप से की गई ।परंतु आज दिनांक तक गोली चलाने वाले आरोप लक्ष्मी नारायण यादव की हत्या में संलिप्त घटना से के दिन से इनामी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। सवाल इस बात का है कि जब 25 दिन बाद भी जांच में कोई व्यक्ती सामने नहीं आया हे ।तो क्या गोलियां आकाश से चली थी या फिर पाताल से समझ से परे है। दरअसल मामला यह है कि सोती निवासी संतोष सिंह यादव लक्ष्मी नारायण यादव एवं गुर्जर समाज के प्रेम नारायण गुर्जर गोविंद गुर्जर विक्रम गुर्जर सहित अन्य गुर्जर समाज के लोगों में पंचायत चुनाव को लेकर रंजिस चली आ रही है ।जिसको लेकर पूर्व में भी कहियों बार विवाद हुए जिसकी सूचना विधीवत फरियादी गणों ने थाने में एवं तात्कालिक एसपी को की परंतु पुलिस की कार्रवाई के अभाव में दोबारा से झगड़ा हुआ और 3 मई 2023 को रात्रि के समय लक्ष्मी नारायण यादव यादव एवं गुर्जर समाज के बीच में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई थी। जिसमें प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 173/23 में प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया था। जिसमें हत्या के प्रकरण में 7 लोगों को आरोपी बनाते हुए पांच लोगों को जेल भेज दिया था जिन में दो लोग फरार थे जिसमें आज तक फरार आरोपी विक्रम गुर्जर एवं सुमेर गुर्जर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जबकि पुलिस द्वारा इन पर इनाम घोषित कर रखा है इन दोनों ही हत्या के आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है क्या दोनों फरार आरोपियों को जमीन खा गई या आसमान निगल गया। उक्त मामला न्यायालय चतुर्थ अपर न्यायाधीश गुना के यहां विचार अधीन है जिसका प्रकरण 123 /2023 है प्रकरण में दो आरोपी शंभू सिंह गुर्जर पत्र गजराज सिंह गुर्जर का जमानत आदेश हाई कोर्ट ग्वालियर से 14 अगस्त को हो चुका है देश के आधार पर दोनों ही आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। वहीं उक्त मामले में फरियादी गणों ने ज्ञान सिंह यादव विक्रम सिंह गुर्जर सुमेर गुर्जर एवं अन्य लोगों के द्वारा ग्राम सोंठी में फरियादी संतोष यादव के घर पर देर रात को 5 से 7 फायर किए बंदूकन से जिसकी शिकायत की गई पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप से दिनांक 16 अक्टूबर शिकायत की परंतु पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन के बाद 12 दिन बीत चुके हैं परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ना ही आरोपियों का जांच उपरांत पता लग सका है यह कैसी पुलिस की जांच है की इतनी गंभीर घटना घटित होने के बाद एवं आरोपियों पर शक जाहिर करने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हो पाना पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता दिखाई दे रहा है जबकि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं निर्देशन में लगातार आरोपियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है फिर क्या कारण है की सोंठी गांव के अंदर देर रात गोलियां चला कर देखा वातावरण निर्मित किया वह भी उसे जगह पर जहां पर पूर्व में रंजीत सन एक हत्या हो चुकी है गुना पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करने से फरियादी के परिवार में बिखा वातावरण व्याप्त थे तो वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद है आखिर पुलिस की जांच कब पूरी होती है फिलहाल गोली चलाने घटना को लगभग 15 दिन से ऊपर हो चुके हैं और अब तक पुलिस की जांच कहां तक पहुंची कोई जानकारी नहीं है फरियादियों ने उम्मीद गुना पुलिस से लगा रखी है कि जल्दी ही गोली चलाने वाले लोगों को पुलिस खोज कर उनके ऊपर विधिवत कार्रवाई करेगी सांथ ही हत्या के आरोप में दो लोग फरार चल रहे हैं जिन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है ।जिनको गिरफ्तार कर फरियादी पक्ष को भय के वातावरण से मुक्त करते हुए न्याय दिलाने का प्रयास करें। फिलहाल इस मामले में सीसी श्वेता गुप्ता के नंबर पर फोन करके जानकारी लेना चाहिए प्रकरण में अब तक क्या हुआ तो दो बार फोन लगाने के बाद भी फोन नहीं उठाया वहीं एसपी विजय कुमार खत्री ने यह जांच सी एस पी को दी गुना को दी हे। यहां पर भी एक बड़ा सवाल पुलिस अधीक्षक पर भी खड़ा होता है कि उक्त मामले में जी जांच अधिकारी को जाती है जिसकी जानकारी भी पुलिस अधीक्षक को नहीं है कि अब तक फरी द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच अधिकारी ने क्या कार्रवाई की।इस का कहना हे।उक्त मामले में जांच अधिकारी से बात कर के पता करेंगे कि अब तक क्या हुआ तब आपको जानकारी दी जाएगी।विजय कुमार खत्री पुलिस अधीक्षक गुना

Related posts

धूम धाम से मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती

Ravi Sahu

नव निर्वाचित युवा जनप्रतिनिधि बनाएंगे गांव का मास्टर प्लान

Ravi Sahu

कन्या पुजन व वस्त्र वितरण कर मनाई नन्दू भैया की जन्म जयंती 

Ravi Sahu

पुलिस चौकी हेलापड़वा द्वारा शेरी नाका पर एक आरोपी को जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

मनमानी:स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़:रायसेन में ऑटो के पीछे लटककर स‌फर कर रहे बच्चे, आरटीओ,यातायात प्रभारी बोले- सात दिन बाद होगी कार्रवाई

Ravi Sahu

आज राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी के अनुसंशासे कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की

Ravi Sahu

Leave a Comment