Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हनुमान चौराहे पर डीपी में लगी आग, घंटों रही बिजली गुल

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो सुदर्शन टुडे गुना

पूरे साल भर विद्युत वितरण करती है मेंटेनेंस का कार्य फिर भी त्यौहार के मौके पर ऐसे मामले आ रहे हैं सामने

गुना। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पूरे वर्ष मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है जिसमें जिले भर सहित जिला मुख्यालय की बिजली 2 से 4 घंटे गुल रहती है इसके बाद भी डीपी जलने जैसी घटनाएं सामने आ रही है वहीं क्यों बार रात और दिन में बिना किसी सूचना के चाहे जब बिजली गुल हो जाती है।बीती रात करीब 9 बजे के आसपास हनुमान चौराहे पर लगी डीपी में अचानक आग लग गई। आगजनी के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया गया कि जिस समय डीपी में आग लगी, उस समय वहां नजदीक ही कन्याभोज और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चल रहा था, वहीं हनुमाच चौराह मंदिर पर लगी झांकी में भी भीड़भाड़ थी। डीपी में आग लगते ही बिजली भी गुल हो गई। नगरपालिका के दमकल वाहन के मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया उसे बुझाया गया। वहीं इस घटना के बाद बिजली गुल हो गई जो घंटों बाद देररात बहाल हुई। शहर में लगातार चल रहे मेंटनेंस कार्य के बाबजूद इस तरह की घटनाओं से लोगों में नाराजगी है। हालांकि झांकियों में बिजली की खपत और लोड को भी इसके पीछे एक कारण माना जा रहा है। लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं विद्युत वितरण कंपनी की कर प्रणाली पर सवालिया निशान लगता है क्योंकि जिला मुख्यालय सहित जिले भर की बिजली रात और दिन में क्यों बार कल होती है आखिरी यह कैसा मेंटेनेंस विद्युत दर्शन कंपनी द्वारा किया जाता है जिससे लोगों को बिजली गुण होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Related posts

मार्शल आर्ट्स के धुरन्धरों को गौरव पुरस्कार फिल्म स्टार सुमन तलवार होंगे मुख्य अतिथि

Ravi Sahu

इन्डिया गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन जुलूस में आज जनपद वासियों की उमड़ी भीड़

Ravi Sahu

होम वोटिंग कराने वाले मतदान दल एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

झिरन्या नगर में गजराज आया तो नगर वासियों ने कहा 90 दशक की बचपन की याद दिला गया

Ravi Sahu

विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

जिले भर में चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत आरोन नगर परिषद ने हटाए

Ravi Sahu

Leave a Comment