Sudarshan Today
ganjbasodaमध्य प्रदेश

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने हटाये राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होडिंग्स

 

 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)। सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसके अनुसार मध्य प्रदेश में एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा में 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित होते ही स्थानीय प्रशासन ने आचार संहिता के पालन में नगर के विभिन्न चौक चौराहों, सड़कों, खंभों पर राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स, फ्लेक्स, पोस्टर व आचार संहिता के अंतर्गत आने वाली अन्य प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य सोमवार दोपहर से ही प्रारंभ कर दिया। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषणा के साथ ही निर्वाचन संबंधी आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इस बीच जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब बिना अनुमति किसी तरह के राजनीतिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं किसी भी सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, सरकारी भवन या सरकारी परिसर में राजनीतिक बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जा सकेंगे। उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में नेताओं के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को प्रशासन द्वारा हटवाए जा रहे हैं। शहर से नेताओं के पोस्टर बैनर हटाने की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज मिश्रा, तहसीलदार संदीप जयसवाल, नायब तहसीलदार सविता पटेल की मौजूदगी में इस कार्य को किया जा रहा है। इसके अलावा दीवारों पर लिखें राजनीतिक पार्टियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रचार प्रसार वाली जगहों पर व्हाइट वाॅश किया जाएगा।

Related posts

राग द्वेष को दूर करके संसारी प्राणी, अनंत काल के दुखों से छुटकारा पा सकता है – मुनि अजित सागर

Ravi Sahu

रामकथा एवं विवाह समारोह में शामिल हुई विधायक प्रियंका पैंच

Ravi Sahu

50 दिन की कर रहे पैदल यात्रा बारामती शहर से गोगामेड़ी तक

Ravi Sahu

भगवान के चबूतरे के नाम से सरकारी जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद नहीं की जा रही कार्रवाई मामला नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 9 का

Ravi Sahu

नम आंखों से भक्तों ने मां आदि शक्ति को दी विदाई

Ravi Sahu

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आप और हम मिलकर बनाएंगे बदनावर को नंबर वन

sapnarajput

Leave a Comment