Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 पीलीभीत सूचना विभाग 26 सितम्बर 2023

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड वार लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्ध कराया जाये तथा सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन्हीं आवेदन पत्रों को शामिल किया जाये जिसमें वर की उम्र 21 एवं वधू की 18 वर्ष से कम न हो तथा जांच के दौरान ग्राम प्रधान/जनप्रतिनिधियों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी सहयोग लिया जाये तथा विवाह में दिये जाने वाले सामान की गुणवत्ता सही होनी चाहिए एवं मार्केट रेट से अधिक न हो, इसका ध्यान रखा जाये तथा गलत आवेदन पत्र को पात्रता की श्रेणी में स्वीकृत किये जाने पर दोषी जांच अधिकारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। आवेदन पत्रों को विकासखण्ड स्तर पर आवेदनकर्ता के साथ साथ अन्य लोगों से भी शादी की तिथि एवं अन्य जांच विन्दुओं की पुष्टि करा ली जाये तथा नियमानुसार जाति, आय प्रमाण पत्र का भी परीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाये। आॅनलाइन अद्यतन 60 आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट पर आॅनलाइन किये जा चुके है, जिसके जांच की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/प्रतिनिधि, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचाय/प्रतिनिधि, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

हाथों में मशाले तिरंगा व भगवा लेकर निकले युवा जय जय भगतसिंह इंकलाब के नारे से गूंजा शहर

asmitakushwaha

ईसागढ़ की सभी महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखा

Ravi Sahu

शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ने से करंट की चपेट में आने पर युवक की हुईं मौत

Ravi Sahu

राठौर खंडवा बुरहानपुर लोकसभा से प्रबल दावेदार हो सकते

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

Ravi Sahu

सांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुरातत्व स्मारकों को देखा, कर रहे शोध

asmitakushwaha

Leave a Comment