Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पटवारीयों की अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी

सुदर्शन टुडे 1 सितंबर गुना

तहसील कार्यालय में लगाया टैन्ट, मांगे पूरी न होने पर देंगे सामूहिक त्यापक पत्र

गुना/ मध्य प्रदेश पटवारी महासंघ के आवाहन पर 28 तारीख से क्रमबद्ध आंदोलन जारी है वही सभी पटवारी ने दो दिन पहले अपने हलकों के सभी वस्ते तहसील कार्यालय में जमा करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन चले गए है। जिसके तहत गुना तहसील कार्यालय पर पटवारीयों ने टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।पटवारी का कहना है की 2007 में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी की सभी पटवारी की मांगे पूरी कर दी जाएगी एवं जो मुख्य मांग 2700 रुपए वेतन मान जारी करने की मांग है वह पूरी कर दी जाएगी तो वही पटवारीयों का कहना है। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है कि देश को पटवारी और प्रधानमंत्री दोनों ही चलते हैं इसके बाद भी पटवारी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है पटवारी आर पार की लड़ाई मूंड में दिखाई दे रहे हैं। पटवारीऊ का कहना है कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जब तक जारी रहेगी जब तक की मांगे पूरी नहीं हो जाएगी पटवारियों ने यहां तक कहा कि मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में पटवारी महासंघ के बैनर तले सभी पटवारी सामूहिक स्तीफा देने को भी मजबूर होंगे। अब चाहे चुनाव संबंधित कोई कार्य हो या कोई और इमरजेंसी काम राजस्व विभाग का है हम लोग अपने काम पर तभी लूटेंगे जब हमारी मांगे पूरी हो जाएगी देखने वाली बात यह होगी कि क्या मध्यप्रदेश शासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पटवारी की मांगे पूरी करते हैं या फिर यह आंदोलन लंबा चलेगा।

Related posts

*खरगोनजिले के भीकनगांव में भील सेना संगठनकी* *कार्यकारिणी का गठन किया गया जिला अध्यक्ष योगेश करझले की अध्यक्षता में* 

Ravi Sahu

हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारपुर में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत निकाली गई अमृत कलश यात्रा

Ravi Sahu

सहायक लैब टेक्नीशियन का आकस्मिक निधन

asmitakushwaha

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल ढाकोनी उपाध्यक्ष बने हेमंत जैन बमनावर

Ravi Sahu

 *सोयाबीन की फसलों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम किसानों ने तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन* 

Ravi Sahu

इंद्र की सभा में जो माल्यवान को देना पड़ा श्राप- पंडित नवनीत महाराज सरकार के दरबार में मनाई गई जया एकादषी हुए विभिन्न आयोजन

sapnarajput

Leave a Comment