Sudarshan Today
NARMDAPURAM

नागद्वारी मेले में अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग द्वारा कारवाई जारी

संवाददाता नर्वदापुरम

नर्मदापुरम जिले के आबकारी विभाग द्वारा नागद्वारी मेला पचमढ़ी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी कारवाई में 95 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त अनुमानित कीमत ₹ 19000/- मेला क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश भी दी गईनर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में नागद्वारी मेला क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत _आबकारी विभाग द्वारा पचमढ़ी के महादेव क्षेत्र, DP एरिया, हिवर क्षेत्र, नालंदा टोला,जलगली क्षेत्र, फॉरेस्ट नाके के पास और जटाशंकर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। आज की कार्रवाई में 95 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर 03 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए। आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹ 19000/- आंकी गई। मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी गई।_ _कायवाही में वृत्त पिपरिया प्रभारी नीलेश पंवार एवं आबकारी कार्यपालिका स्टाफ का विशेष योगदान रहा_

Related posts

कार्यशाला में सुरक्षित पर्यटन को निकले कई समस्याओं के निकले निराकरण

Ravi Sahu

खुद की खोज में देशभर से पर्य़टक पहुंचे मढ़ई, जंगल की वादियों में पाई शांति

Ravi Sahu

आबकारी विभाग कारवाई में 7 प्रकरण कायम एवं 234000/-रुपये की अनुमानित कीमत कीअवैध सामग्री जप्त

Ravi Sahu

भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

नर्मदापुरम आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा जबरदस्त करवाई 

Ravi Sahu

सुरक्षित पर्यटन दिल खोल कर घूमो

Ravi Sahu

Leave a Comment