युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी किया गया जागरूक
संदीप जायसवाल
मिहींपुरवा( बहराइच) मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा घूमना भारु में नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल 59 वी वाहिनी नानपारा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव चौधरी रहे कार्यक्रम में युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल की तरफ भी उत्साह वर्धन किया गया तथा युवाओं को उत्साहित करने के लिए खेल सामग्री डॉक्टर दिनेश चंद्र व केशव चौधरी जी के हाथों से वितरित किया गया युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एसएसबी तैनात सर्विस डॉग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर कमांडेंट का स्वागत किया गया हुआ इस मौके पर संतोष कुमार ममोरिया उप कमांडेंट, मिथुन सरकार सहायक कमांडेंट, डॉक्टर विकास कुमार सहायक पशु चिकित्सा, डॉ अजीत कुमार सहायक कमांडेंट, निरीक्षक सहायक बालकृष्ण जयसवाल, निरीक्षक सहायक आरिफ जमाल खान, निरीक्षक संचार राजपाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि घूमनाभारु व विकास मौर्य आदि उपस्थित रहे