Sudarshan Today
ganjbasoda

3 से 8 अगस्त तक आरोग्य एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए मिलेगा मार्गदर्शन

मानव सेवा अभियान के अंतर्गत भोजन पद्धति पर आधारित विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 3 अगस्त से 8 अगस्त 2023 तक स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर अभियान के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया।शिविर के संयोजक दिग्पाल रघुवंशी और वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव सेवा अभियान के अंतर्गत नगर में यह सांतवा शिविर आयोजित होने जा रहा है। पूर्व के शिविरों में कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिविरार्थियों ने चिकित्सकों के परामर्श से अपनी भोजन पद्धति में बदलाव कर ना केवल बीमारियों से छुटकारा पाया है बल्कि पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर सात्विक जीवन वह जी रहे हैं। रामचरितमानस पर आधारित योग साधना स्वास्थ शिविर में इंटरनेशनल एसोसिएशन फोर साइंटिफिक स्प्रिचुअलिज्म आइएएस मेरठ के वरिष्ठ साधक डॉ. गोपाल शास्त्री अपने मानस व्याख्यान के जरिए साधकों को स्वास्थ्य लाभ से संबंधित मार्गदर्शन देंगे और शंकाओं का समाधान करेंगे। शिविर में डायबिटीज, शुगर, बीपी, मोटापा, माइग्रेन, साइटिका, एसिडिटी और कैंसर सहित कई असाध्य रोगों से मुक्त होने के उपाय बताए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि शिविर में शामिल होने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी कांति भाई शाह, पूर्व पार्षद अशोक अग्रवाल मंकूजी, किशन अग्रवाल, सुनीता भावसार, गोपाल सिंह रघुवंशी, डॉ सत्तार खान, रविंद्र रघुवंशी माइक्रो, राहुल माथुर, विदिशा महेश मोदी, डॉ. एस एन स्वर्णकार, त्योंदा धर्मेंद्र पटेल के द्वारा पंजीयन किए जा चुके हैं। यह शिविर पूरी तरह आवासीय रखा गया है जिसमें पंजीयन शुल्क देकर साधक शामिल हो सकते हैं जिसमें उनके रहने व भोजन की व्यवस्था शिविर स्थल पर रहेगी। शिविर का लाभ लेने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के साधक शामिल होते हैं।

Related posts

ब्रम्हाकुमारी ध्यान केंद्र पर मनाया गया जगदंबा सरस्वती का स्मृति दिवस

Ravi Sahu

राग द्वेष को दूर करके संसारी प्राणी, अनंत काल के दुखों से छुटकारा पा सकता है – मुनि अजित सागर

Ravi Sahu

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर पितरों को तर्पण कर दी विदाई

Ravi Sahu

क्रिश्चियन मिशनरीज स्कूल पर बाल संरक्षण आयोग ने दिये एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Ravi Sahu

पत्रकार भवन सहित अनेकों विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

Ravi Sahu

एनसीसी आर्मी इकाई ने की विजय स्तंभ की सफाई व सजावट

Ravi Sahu

Leave a Comment