Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारीज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर सी आई एस एफ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 संवाददाता आनंद राठौर

बड़वाह सम्पूर्ण भारत मे चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज के सुराणा नगर स्थित केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में बड़वाह के केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के आर टी सी के जवानों व प्रथम आरक्षित वाहिनी के बल सदस्यों के लिए सी आई एस एफ केम्पस स्थित सांस्कृतिक हॉल में शाम 6 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मुख्यअतिथि सीनियर कमांडेंट रुचि आनद , राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी डॉ राजेश पाटीदार  डॉ मेघा बाँके व राजयोगी ब्रह्माकुमार नितिन भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।डॉ पाटीदार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान वर्तमान परिदृश्य में सम्पूर्ण भारत में किये गए अध्ययनों के आधार पर किस तरह के नशे किये जाते है समाज के प्रत्येक वर्ग की कितनी लिप्तता हैं , उन नशो से बचने के उपाय व जो लोग नशा नही करते हैं उनके जीवन पर इन लोगो का क्या असर पड़ता हैं स्लाइड शो के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया।वही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वीणा दीदी द्वारा राजयोग आध्यात्मिक जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि शसक्त मन व शक्तिशाली बुद्धि द्वारा हम अपने विचारों को सकारात्मकता की ऊंचाइयों पर बनाये रखे व जिस तरह एक अमूल्य हिरे को संभाला जाता हैं वैसे ही यह शरीर भी अमूल्य हैं इसे भी उतनी संभाल की आवश्यकता है।जैसे हम महंगी गाड़ी में केरोसिन नही डाल सकते उसी प्रकार हमारा शरीर भी अनमोल हैं उसमें भी कुछ भी कैसे डाल सकते हैं।वही सीनियर कमांडेंट रुचि आनंद मेडम ने वर्तमान जीवन शैली व उससे जुड़े अनियमित खानपान पर प्रकाश डाला व शुद्ध सात्विक आहार की बात कही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा सभी को दिव्य शांति अनुभूति द्वारा परमात्म शक्तियों से स्वयं को शक्तिशाली आत्म अनुभूति  के माध्यम से नशा मुक्त रहने का अभ्यास कराया।राजयोगी ब्रह्माकुमार नितिन भाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त भारत अभियान व राजयोग के प्रयोग से नशे की लत से मुक्त हुए लोगो पर किये गए अध्ययनों का विश्लेषण बताया गया व ब्रह्माकुमारीज के साथ भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा सयुक्त रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गई व सभी को नशा मुक्त रहकर औरो को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।

Related posts

सफलता श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नकबजन व चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर बरामद किया डेढ लाख रूपये का मशरूका

Ravi Sahu

25 महिलाए 30 दिन तक सिलाई की कला में होगी पारंगत। 2 एमटी दे रही र्है सिलाई का प्रषिक्षण।

asmitakushwaha

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया पहुंचे कुकर्रामठ

Ravi Sahu

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मददेनजर धारा 144 लागू

Ravi Sahu

होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह  

Ravi Sahu

हिंदू का धर्म है गौ माता की रक्षा करना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल

Ravi Sahu

Leave a Comment