Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

25 महिलाए 30 दिन तक सिलाई की कला में होगी पारंगत। 2 एमटी दे रही र्है सिलाई का प्रषिक्षण।

ग्रामीण महिलाओ को स्वावलंबी बनाने प्रारभ्ं किया सिलाई सेंटर।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी -ग्रामीण महिलाओ ंको आत्म निर्भर व
स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर प्रदेष सरकार व जिला प्रषासन के द्वारा किए
जा रहे नवाचार की झलक दिखाई देने लगी है। इसी कड़ी मंे आदिवासी अंचल के
गांव चंदपुरा में सिलाई सेंटर प्रारभ्ंा किया गया है ताकि महिलाए सिलाई
कार्य में दक्ष होकर स्वाभीमान पूर्वक आत्म निर्भरता के कार्य कर सके ं।
चंदपुरा (खमारिया) गांव में जनपद सीईओ रष्मि चौहन व मप्र राज्य
ग्रामीण अजीविका मिषन के स्थानीय प्रबंधक राकेष कुषवाहा की विषेष
उपस्थिती में सिलाई सेंटर प्रारंभ किया गया । यहां पर गांव की 25 महिलाओं
को 30 दिन तक लगातार मास्टर टंेªनर ज्योति बाई तथा सरिता बाई के द्वारा
सिलाई कार्य की बारीकिया बताई जाकर सिलाई की कला में पारंगत किया जाएगा ।
मप्र राज्य ग्रामीण अजीविका मिषन के स्थानीय प्रबंधक राकेष
कुषवाहा ने बताया कि अजीविका मिषन के द्वारा संचालित किए जाने रहे स्व
सहायता समूहो के द्वारा सिलाई मषीने व सिलाई मटेरियल उपलब्ध कराया गया
है। सिलाई कार्य में दक्षता प्राप्त हो जाने पर सिलाई के माध्यम से
रोजगार के साधन मुहैया कराए जाएगे।

Related posts

ग्राम सियाखेड़ी निवासी प्रेम एवं सुश्री राजकुमारी दिव्यांगजनों का बनाया गया आधार पंजीयन

Ravi Sahu

एकता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया जगराता कार्यक्रम|

Ravi Sahu

यूथ सोशलग्राम ने अनोखे अंदाज में संपन्न किया 75 दिवसीय हार्ड चैलेंज लगातार दिन- रात देशभर में चला सेवा कार्य, सैकड़ों जरूरतमंदो को मिली मदद

Ravi Sahu

स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्वक ढंग से जिले में निर्वाचन संपन्न करने के लिए आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह दांगी ने ईदगाह पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद

Ravi Sahu

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

Ravi Sahu

Leave a Comment