Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

सफलता श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नकबजन व चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर बरामद किया डेढ लाख रूपये का मशरूका

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नकबजन व चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर 1,50,000 रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः*- दिनांक 04.10.2023 को फरियादी अशोक मालवीय निवासी श्यामपुर ने थाना आकर रिपोर्ट किया था कि वह अपने परिवार सहित घर पर ताला लगाकर खेती कार्य हेतु कुएँ पर चला गया था । शाम जब घर लौटकर आये तो घर के पीछे खिङकी से घुसकर कोई अज्ञात चोर गोदरेज की अलमारी मे रखी रकम दो जोड चांदी की पायजेब, दो बिछुङी, गले की चैन चांदी की एवं सोने का मंगलसूत्र का पेंडिल एवं 50-60 हजार रूपये नगदी जिसमे दो-तीन हजार रूपये के सिक्के (चिल्लर) भी शामिल है चुरा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 257/2023 धारा 454,380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

*दौराने विवेचना साक्ष्यों के आधार पर संदेही सुनील लोधी पिता राजू लोधी निवासी लसूडलिया रामनाथ थाना कुरावर जिला राजगढ को श्यामपुर पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से संदेही आरोपी सुनील धोबी से पूछताछ की गई तो उसने घटना करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया मशरूका पचोर के स्वर्णकार गोपाल सोनी को बेचना बताया गया जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर चोरी का माल खरीदने वाले स्वर्णकार गोपाल सोनी पिता फूलसिंह सोनी निवासी पचोर थाना पचोर जिला राजगढ को पकङकर मशरूका जप्त कर दोनो आरोपियान को मय माल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस स्टार सिटी क्रमांक MP 04 MN 4047 को जप्त कर लगभग एक लाख बत्तीस हजार पाँच सो दस (1,32,510) रूपये का मशरूका बरामद किया गया है ।*

*इसी प्रकार पूछताछ पर आरोपी सुनील धोबी द्वारा दिनांक 08.08.2023 की दरम्यानी रात मे देवनारायण मंदिर ग्राम रावनखेडा से चुराये गये मंदिर के सामान एक पीतल की परात, आरती की थाली, मंदिर का घंटा, गरूङ घंटा तथा 100 फिट प्लास्टिक की नली पानी वाली एवं मंदिर की दान पेटी चुराने की घटना भी स्वीकार की है जिस पर थाना श्यामपुर मे फरियादी देवनारायण मंदिर के पुजारी मनोहर पारासर निवासी देवनारायण मंदिर ग्राम रावनखेडा की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 182/2023 धारा 457,380 भादवि. मे चोरी गये उक्त मशरूका आरोपी सुनील धोबी के पेश करने पर कुल मशरूका करीबन 15,000 रूपये के भी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।*

*इस प्रकार दोनो चोरियों का मशरूका करीबन 1,50,000 रूपये का बरामद किया जाकर आरोपियान को गिरफ्तार किया गया है एव चोरी का माल खरीदने वाले खरीददार आरोपी गोपाल सोनी पिता फूलसिंह सोनी निवासी पचोर थाना पचोर जिला राजगढ को धारा 379,411 भादवि. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपियान का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य चोरियों के संबंध मे बारीकी से पूछताछ कर पतारसी की जावेगी ।*

*आरोपियान के नामः*- 01- सुनील लोधी पिता राजू लोधी निवासी लसूडलिया रामनाथ थाना कुरावर राजगढ
02- गोपाल सोनी पिता फूलसिंह सोनी निवासी पचोर थाना पचोर जिला राजगढ
*सराहनीय भूमिकाः*- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, उनि. अवनीष मौर्य, उनि. पुरूषोत्तम दांगी फिंगर प्रिंट प्रभारी सीहोर, सउनि. बीरमलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक 198 अमित चौहान, आरक्षक 284 राजेश राजपूत, आरक्षक 659 अरविन्द वर्मा, सैनिक 369 सीताराम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related posts

स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन 75 से ज्यादा मजदूरों का हुआ परीक्षण

Ravi Sahu

खुजनेर ग्राम पंचायत पान्दा में ग्राम सभा का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

संभागीय संयोजक ओमप्रकाश धुर्वे ने की कटनी – छिंदवाड़ा के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया मे शानो शौकत से निकलेगा सोमवार को नगर कीर्तन*

Ravi Sahu

भ्रष्टाचार का एक ही काल_ केजरीवाल के नारों से गूंज उठा दमें हड़ी क्षेत्र

Ravi Sahu

आयुक्त निर्देश पर निगम द्वारा चौराहो,खम्बो,डिवाइडर पर लगे पोस्टर बैनर को हटाया गया. मेगा मार्ट पर चालानी कार्यवाही की गई       

Ravi Sahu

Leave a Comment