Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

झिरन्या पंचायत ने उक्त सीमा से बाहर समान रखने वाले दस दुकानदारो को दिया नोटिस

संत सेवालाल चौराहे से लेकर पुराने बस स्टेंड तक पूरा अतिक्रमण हटाया जायेगा

झिरन्या।अतिक्रमण खाद बीज दुकान लगाने वालों को पंचायत ने ,10 दुकानों को थमाया नोटिस, 24 घंटों में सामान हटाने का फरमान, वरना पुलिस प्रशासन द्वारा सामान जप्त किया जाएगा झिरन्या पंचायत प्रशासन द्वारा आदिम जाति सहकारी संस्था के सामने व आसपास सड़क किनारे अतिक्रमण कर पेस्टिसाइड्स बेचने वाले व्यापारियों को नोटिस थमाया गया था। जिसमें उन्हें कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण क्षेत्र से सामान हटाकर अपने निर्धारित कॉन्प्लेक्स या दुकान से सामान की बिक्री करें। इस नोटिस का असर भी हो गया और नोटिस मिलते ही खाद बीज विक्रेताओं ने जो सामान फैला कर रखा था उन्हें समेटना शुरू कर दिया। उक्त कार्य का निरीक्षण करने के लिए स्वयं पंचायत सहित अन्य अधिकारी संबंधित स्थानों पर भी पहुंचे। जहां दुकानों का चिंहकित किया गया ताकि उक्त सीमा से बाहर कोई भी समान या अन्य व्यापारी अतिक्रमण ना कर सके। सभी व्यापारियों की स्पष्ट निर्देशित किया गया कि यातायात के बेहतर सुचारू व्यवस्था के लिए सड़क में अतिक्रमण न करें। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शिकायतें थी कि कॉन्प्लेक्स दुकानों को छोड़कर लोग बाहर तक सामान फैला कर बिक्री करते हैं जिससे आए दिन हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस कार्य को देखते हुए पंचायत प्रशासन ने इस बार सख्त कदम उठाया है। इसके पहले भी पंचायत समझाईस दी जा चुकी है। जो व्यापारी नहीं मान रहे है । अंततः पुलिस प्रशासन की मदद से सभी अतिक्रमण कारी व्यापारियों का सामान जप्त किया जाएगा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी बाइट10 दुकानदारों को नोटिस दे दिया सब दुकानदार अपना सामान उक्त सीमा में व्यवस्थित रखे अन्यथा तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की जायेगी

*सुनील नायक*

*सचिव ग्राम पंचायत झिरन्या*

Related posts

एलबीएस कॉलेेज में लगाए 16 सीसीटीवी कैमरे

Ravi Sahu

लाडली बेटियों का किया सम्मान, मुख्यमंत्री के द्वारा लाइव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से लाडली दिखाइए

Ravi Sahu

योजना का लाभ देने हितग्राहियों से कर रहा था अवैध वसूली

Ravi Sahu

Ravi Sahu

ख़राब प्रदर्शन पर एएनएम,सीएचओ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें – कलेक्टर श्री मिश्रा

Ravi Sahu

सेवा , सुशासन , गरीब कल्याण , नवाचार , दृढ़ इच्छाशक्ति , श्री नरेन्द्रमोदी सरकार के इन ही 5 स्तंभों से 8 साल में संकल्प से सिद्धि की यात्रा का अमिट इतिहास लिखा है- आलोक शर्मा आयोजित पत्रकारवार्ता में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यो की दी जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment