Sudarshan Today
मंडला

प्राचार्यों का वित्तीय प्रशासनिक एवं अकादमिक जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। समग्र शिक्षा अभियान (सेकेंडरी एजुकेशन) लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के तथा जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में 70 प्राचार्य (शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्यविभाग) को राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर से एस.सी. चतुर्वेदी प्राचार्य घाघा, ए.के. जैन प्राचार्य बिनैका, एस.एस. पांडे प्राचार्य खुर्शीपार एवं एस.के. डागोरिया प्राचार्य नर्मदा पोण्डीलिंगा द्वारा विभिन्न विषय-नियुक्ति पश्चात की जाने वाली कार्यवाही एवं सेवा पुस्तिका संधारण, नई शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी के विद्यार्थी और शिक्षक की भूमिका, आरटीई, मूलभूत नियम, शैक्षणिक प्रशासन में प्राचार्य की भूमिका, अनिवार्य शिक्षा अधिकार, सिविल सेवा की मूलभूत नियम, सीसीएलई, विद्यालय का अधोसंरचना विकास एवं संसाधनों का अनुकूलतम प्रयोग, आहरण संवितरण अधिकारी भूमिका, टीडीएस, जीएसटी प्रभावी बैठकों का आयोजन, भंडार क्रय नियम, अपलेखन, यात्रा देयक, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, महिला एवं बालिकाओं का संरक्षण, सिविल सेवा आचरण नियम, सूचना का अधिकार, अवकाश नियम, यात्रा दिवस एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति, न्यू पेंशन स्कीम, जीईएम पोर्टल एवं डिजी गवर्नमेंट, शिक्षण कार्य संबंधित पोर्टल, वित्त संहिता, गोपनीय चरित्रावली, आईएफएमएस और सीएम हेल्पलाईन, लेखा एवं पंजियों का संधारण, कौशल विकास, समावेशी शिक्षा, परीक्षा, मूल्यांकन सहित शाला स्तर पर संचालित समस्त गतिविधियों से प्राचार्य को प्रशिक्षित किया गया। प्राचार्यों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय बैच 7 जून से 11 जून 2023 तक महिष्मती सीटीसी ट्रेनिंग सेन्टर बीआरसी भवन में आयोजित होगा।

Related posts

मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान संपन्न

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से नहीं हुए रुबरु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नहीं की मीडिया से बातचीत

Ravi Sahu

घुघरी थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन थाना प्रांगण में किया पौधारोपण, बच्चों को दिए स्टेशनरी

Ravi Sahu

गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन नावघाट और संगमघाट में होगा*

Ravi Sahu

अवैधानिक मत्स्य विक्रय की जाँच एवं निरीक्षण

Ravi Sahu

अभाविप इकाई नैनपुर ने किया बेटी अनुष्का का सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment