Sudarshan Today
पीथमपुर

रूपेश बिर्ला हत्याकांड में बयानों से पलटने पर भाजपाइयों ने किया लालू (देवेंद्र) शर्मा का पुतला दहन

पीथमपुर/ औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पिछले दो दिनो से राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी को काग्रेस के खिलाफ़ बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है जिसे भाजपा भुनाने में लगी है। मामला है कुछ महीनो पहले हुए बहु चर्चित रूपेश बिर्ला जघन्य हत्या कांड का जिसमे आरोपी आशिक पटेल ने अपने चार अन्य साथियों के साथ 22 वर्षीय यूवक रूपेश बिर्ला की निर्मम हत्या कर लाश को आशिक ने अपने ही घर के पास दफना दिया था। इस घटना का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने आशिक पटेल के कई अवेध निर्माण जमीदोज किए थे। ताजा मामला है रूपेश बिर्ला हत्याकांड में अदालत में चल रहे हत्या के मुकदमे से जुड़ा जिसमे वार्ड 17 के पूर्व पार्षद को पुलिस ने महत्वपूर्ण गवाह बनाया था। कुछ दिनों पहले पूर्व पार्षद लालू ( देवेंद्र) शर्मा की कोर्ट में गवाही हुई। जिसमे लालू शर्मा ने पुलिस को दिए बयानों से किनारा कर लिया व आरोपी गणों को पहचानने से इंकार कर दिया। बस इस मुद्दे को लेकर दो दिनो पर्व हिन्दू संगठनों ने लालू शर्मा के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया। हिन्दू संगठनों ने लालू शर्मा की गवाही के विरोध में मार्च भी निकाला था। आज पूरे घटनाक्रम में दोपहर में जिला काग्रेस अध्यक्ष ने शोशल मिडिया पर चल रहें लालू शर्मा के खिलाफ़ कैंपेन के साथ जाते हुवे काग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से लालू शर्मा को निष्कासित कर दिया। शाम होते होते भाजपा ने भी पूर्व पार्षद लालू शर्मा का आयशर चौराहे पर पुतला दहन किया। पुतला दहन के साथ ही भाजपा ने मांग की की पूर्व पार्षद लालू शर्मा की पत्नि जो की वर्तमान में वार्ड 17 से पार्षद व वर्तमान में पी आई सी की जल कार्य समिति की अध्यक्ष भी है। उन्हे भी काग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करे। भाजपाई लालू शर्मा के विरोध में पुर्व मुख्यमंत्री कामलनाथ के निवास पर पुतला दहन की बात कहते नज़र आए।निंदनीय कृत्य हमे न्यायालय की कानूनी कार्यवाही पर पूर्ण भरोसा है….संजय वैष्णव पुर्व विधायक प्रतिनिधी व पार्षद संजय वैष्णव ने कहा की इस जघन्य हत्या कांड के बाद तत्कालीन भाजपा परिषद् ने प्रदेष सरकार के सहयोग से आरोपी आशिक पटेल की अवेध सल्तनत को जमीदोज किया था। काग्रेस पार्षद जोकि वार्ड 17 से उस समय पार्षद थे। उन्होंने हत्यारे आशिक पटेल के परिजनो से साठगांठ कर पुलिस के समक्ष दिए बयानों से पलटते हुवे हत्यारे को बचाने का काम किया हे जो पुरी तरह निंदनीय है। ऐसे व्यक्ति का पीथमपुर का हिंदू समाज व भाजपा निंदा करती हे। एव नगर भाजपा लालू शर्मा के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाहि हेतु वरिष्ठ वकीलों से रायशुमारी कर विधि संबधी कार्यवाही करेगी मामले की जांच एस आइ टी करे मृतक के पिता… नाथूलाल बिर्ला अपने 22 वर्षीय बेटे को असमय खो चुके रूपेश के माता पिता ने लालू शर्मा के द्बारा दी गई गवाही से नाराजगी जाहिर करते हुए पूरे मामले की एस आई टी से जांच की मांग की है।

Related posts

डाबर और ऊषा ने मिलकर महिलाओ को सिलाई प्रशिक्षण दिया –

Ravi Sahu

मोटर साइकिल सवार को मैजिक ने उड़ाया

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय पीथमपुर की और से नेचर कैंप का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

श्रद्धांजलि सभा में पहुची पर्यटन मंत्री स्व श्री रामाधार ठाकुर को किया याद

Ravi Sahu

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती, हवन पूजन महाआरती के साथ मनाई जाएगी

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का पीथमपुर दौरा समर्थको ने जगह जगह मंच लगा कर किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment