Sudarshan Today
BADNAWAR

अवैध मदिरा की तस्करी के विरुद्ध विभाग की बडी कार्यवाही

बदनावर। धार जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान ग्राम रामपुरा फलिया पटेल पुरा, थाना बाग स्थित कन्हैया के पुश्तैनी घर पर दबिश दी गई। जैसे ही आरोपी को भनक लगी तो कन्हैया मौके से फरार हो गया। विभाग की टीम ने पीछा कर खेत के रास्ते नाले में पकड़ लिया । बाद मे कन्हैया के कब्जे वाले मकान पर सघन चेकिंग की गई जहां पर 30 पेटी माउंट बीयर केन तथा 10 पेटी देसी मदिरा प्लेन जिसका प्रदाय क्षेत्र अलीराजपुर जिले में हो रहा था। जानकारी के अनुसार कुल‌ 450 ब. ली. मदिरा बरामद की, म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया एवं प्रकरण में जप्त शराब के स्त्रोत और अवैध शराब से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है । जप्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है। धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र, सहायक आबकारी आयुक्त धार विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल राठौर के नेतृत्व में दबिश दी गई। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक राजेंद्र चौहान, रोहित मुकाती, मुनेंद्र सिंह जादौन तथा आबकारी आरक्षक जोत सिंह मावी, रत्ना अम्लियार की टीम द्वारा की गई।

Related posts

नगर परिषद ने कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को किया लाभांवित

Ravi Sahu

नशा मुक्त होगा बदनावर विधानसभा क्षेत्र नाना जाट एवं टीम ने की प्रेस वार्ता

Ravi Sahu

श्री देवनारायण भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

न.प. अध्यक्ष मीना यादव ने शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सोपा

Ravi Sahu

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया 

Ravi Sahu

विश्व आदिवासी दिवस पर भील सेना ने रैली निकाली

Ravi Sahu

Leave a Comment