Sudarshan Today
BODA

ब्राइट कैरियर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा के विद्यार्थीयो ने मारी बाजी

सुदर्शन टुडे संवाददाता ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

स्नेहा, उदय, देवेंद्र, रोहित,अदिति रहे नगर व संस्था में प्रथम।

बोड़ा:- मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम विगत दिवस घोषित हुआ। जहा बोड़ा शहर की शिक्षा जगत की बेहतरीन संस्था जहा पर हर एक्टिविटी को सांस्कृतिक कार्यक्रम को बच्चो के बीच कराया जाता हे। एवं शासन के द्वारा सभी नियमों का पालन करते हुए ।संस्था नगर बोड़ा की प्रतिष्ठित संस्था ब्राइट कैरियर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा ने इस बार भी 10वी,12वी में अपना परचम लहराया है ।कक्षा 12वीं गणित संकाय में स्नेहा पिता कैलाश राठौर बोड़ा ने 90.2% अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही कला संकाय में देवेंद्र पिता बद्रीलाल राजपूत गाथला ने 82% अंक प्राप्त कर नगर बोड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही विज्ञान संकाय में उदय पिता संजय शर्मा रोसला ने 91% में प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। और कक्षा 10 में रोहित पिता घनश्याम मीणा रनावा कोटडी ने 92 .8% प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।साथ ही कक्षा 10 में आदिति पिता राजेश कुमार जोशी बोड़ा ने 91.8% अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय संचालक राजेंद्र कुमार सुमन और श्यामसुंदर वैष्णव प्राचार्य, आर. सी.बैरागी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गईं।

Related posts

नाथूलाल सोनी का 80 वर्ष की उम्र में निधन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना अंतर्गत नगर परिषद बोड़ा ने 13 लोगो को पट्टे दिए

Ravi Sahu

स्थानीय व्यापारीयो ने शीघ्र छोटे पुल निर्माण कार्य शुरू करने सीएमओ को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

श्री शिव मंदिर बोड़ा में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ

Ravi Sahu

कर्मचारी महासंघ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय सफाई संघ कर्मचारियों ने की पत्रकारवार्ता आयोजित कर दी मांगो की जानकारी, लगाए नारे

Ravi Sahu

जैविक खेती करने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं* दिलीप सिंह राजपूत।

Ravi Sahu

Leave a Comment