Sudarshan Today
shadol

रामेश्वरी धाम में धूमधाम से मनाया गया अष्टमी पर्व, नवमी को विविध धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

आज भंडारा बुढ़ार।रेल्वे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर स्थित मां रामेश्वरी माता जी का भव्य मंदिर स्थापित है जहां नवरात्र के प्रथम दिवस से रामेश्वरी माता का अद्भुत दरबार सजा है, जहां सच्चे मन से अपनी मुरादें लेकर आने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं। माता की कृपा और महिमा इतनी अपरंपार है कि यहां दर्शन के लिए दुर- दुर से आये हुए भक्तो का तांता लगा रहता है। चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाते हुए जगत जननी आदिशक्ति जगदंबा माता का विधि विधान से पूजन अर्चन कर अठबाईन प्रसाद मां को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्र के पावन अवसर पर मां रामेश्वरी धाम दुर्गा मंदिर कटकोनी में नवरात्र के बैठकी से निरंतर भक्तो की भीड़ लग रही मां दुर्गा जगत जननी के दर्शन पाने दुर दराज से आए हुए भक्तो के द्वारा संकीर्तन भगत, मंदिर प्रांगण में करते हुए मां के चरणों में पुष्प अर्पित कर मन की मुराद पूरी करने मां के दरबार में हाजरी लगाई रामेश्वरी धाम में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का अनुष्ठान के साथ आयोजन किया गया है, मंगलवार सप्तमी को काली पुजा के साथ विशेष श्रृंगार मां को अर्पित किया जायेगा साथ ही बुधवार अष्टमी को पुजा अर्चना के बाद प्रातः 9 बजे से अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया जो 24 धंटे निरंतर मानस मंडली के द्वारा किया गया जिसका समापन आज गुरुवार को होगा। नवमी 30 मार्च गुरुवार को सुबह वैदिक मंत्रों के साथ विशेष श्रृंगार किया जायेगा उसके उपरांत दोपहर बारह बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है गुरुवार को नवमी तिथि को माता जी का विशेष दरबार भी लगेगा।

Related posts

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनः बनें सुजीत सिंह चंदेल कांग्रेसियों में हर्ष बुढ़ार।

Ravi Sahu

कमिश्नर ने मेंडियारास के बिरसा मोहल्ला के ग्रेवल रोड का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

सुलखी बाई के आग्रह पर कमिश्नर ने आवास

Ravi Sahu

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जा सकेंगे

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार

Ravi Sahu

Leave a Comment