Sudarshan Today
JHANSI

साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की 1007वी जयंती मनाई गई बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा में तेल निकालने वाला एवं साहू समाज का प्रतीक कोल्हू विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर झाँसी :- समाज सुधारक एवं महान भक्त मां कर्माबाई की जयंती नगर में बड़े उल्हास, उमंग ,उत्साह, आस्था एवं धार्मिकता के साथ मनाई गई। जिसमें भक्त शिरोमणि माँ कर्माबाई की जयंती के अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य भोज सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले साहू समाज के लोगों ने सहभागिता की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मथुरा से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
इसके पूर्व साहू समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की जयंती के अवसर पर नगर श्रीराम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भृमण करती हुई वापिस आकर मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हो गई।
शोभायात्रा में माँ कर्माबाई की काँस्य की मूर्ति सहित देवी देवताओं के स्वरूप के साथ साहू समाज के भक्तगण धार्मिक जयकारे गुंजायमान करते चल रहे थे। शोभायात्रा में तेल निकालने वाला एवं साहू समाज का प्रतीक कोल्हू विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।


तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन महिलाओं द्वारा आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम सहित विभिन्न धार्मिक आयोजित हुए।
कार्यक्रम अतिथियों में राममिलन साहू (सिमरा वाले), हरभजन साहू, डॉ एल.सी साहू, गुरु प्रसाद साहू, गोविंददास साहू, डॉ आर.सी साहू, रामदास साहू, केशव प्रसाद साहू मऊरानीपुर मौजूद रहे।
इन कार्यक्रमों में साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू , महामंत्री गणेश प्रसाद साहू , कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल साहू , उपाध्यक्ष रामसेवक साहू एडवोकेट , राजेश साहू (जाली वाले ) , सिया साहू , अरविंद साहू , मदनलाल साहू , महेंद्र साहू , काली चरण साहू, कृपाराम साहू , विनोद साहू , अनूप साहू , आनन्द साहू,धर्मेंद्र साहू , गजेंद्र साहू ,अमन साहू,राशि साहू शामिल रहे। कार्य्रकम में साहू कल्याण महिला समिति का विशेष योगदान रहा।
शोभा यात्रा में स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद रही। कार्यक्रम के अंत मे साहू समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू ( रज्जू ) ने अभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

युवा समाजसेवी सैयद शफ़ीउलवरा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

पटुआ चित्रकला: पश्चिम बंगाल की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर

Ravi Sahu

झांसी बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड- द वूमेन पावर फिल्म की प्रेसवार्ता का आयोजन

Ravi Sahu

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा हजरत करामत अली शाह सिग्नल वाले बाबा का उर्स समारोह

Ravi Sahu

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बरूआसागर झाँसी में किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment