Sudarshan Today
raisen

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों शिवालयों में पूजन दर्शनों के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़…. निकली शिव बारात नीरज आर्ट्स ग्रुप के कलाकार भस्म आरती और अघोरी नृत्य तांडव नृत्य कर शिवभक्तों का किया मनोरंजन

रायसेन। भगवान देवाधिदेव सदाशिव की आराधना का पर्व शिवभक्तों द्वारा शनिवार को महाशिव रात्रि पर्व असीम श्रद्धाभक्ति व धूमधाम से मनाया।
। इस बार शिवरात्रि विशेष संयोग में मनाई गई। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों और शिव मंदिरों में तैयारियां एक दो दिन पहले से ही तेज हो गई थीं। इस दिन सुबह से ही शिवालयों शिवमंदिरों में पूजन और अभिषेक शुरु हो गए थे। रायसेन शहर के शिव मंदिर प्रजापति समाज धर्मशाला देवी भगवती मंदिर सांची रोड सिद्ध हनुमान मंदिर गंज बाजार मारुति नंदन पाटन देव महादेव मंदिर बाबा भारती हनुमान मंदिर नवापुर महादेव शिवालय मंदिर गोपालपुर सहित शहर के सभी प्राचीन शिव मंदिरों और शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में काफी धूम रही शिव मंदिरों शिवालयों को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में फूलमालाओं सहित वंदनवारों और आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गई थी ।श्रद्धालुओं ने नहाकर व्रत रखें और शिव मंदिरों शिवालयों में पहुंचकर जल अर्पित किया। इसके बाद बेल पत्री फूल अक्षत धतूरा चन्दन चावल हल्दी रौली का श्रीफल मिश्री बाली हरा चना मौसमी फल बेर सेवफल अगूर संतरे प्रसाद का भोग लगाया ।सुबह से लेकर दोपहर तक शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की हाथ में पूजन की थाली लेकर लाइने लगी रही।
सोमेश्वरधाम रायसेन किले भोजेश्वर महादेव मंदिर भोजपुर तपोभूमि मवलखोह मन्दिर गढ़ी नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पाटन गांव गैरतगंज में मेले लगाए गए।जिसमें शिवभक्तों ने परिवार सहित पहुंचकर आरती पूजन दर्शन किए।लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह से शाम तक दर्शन करने आते जाते रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने सपत्नीक की पूजन आरती….
किले स्थित प्राचीन ऐतिहासिक सोमेश्वर महादेव शिव मंदिर में लगे मेला में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी परिवार सहित पूजन दर्शन करने पहुंचे।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ नीरा चौधरी, उनके पुत्र पर्व चौधरी, रौनक चौधरी भी साथ थे।स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार सहित शिव मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर ना बल्कि आरती पूजन कर दर्शन किए बल्कि प्रदेश सहित रायसेन जिले में अमन चैन खुशहाली कायम रहने की कामना भगवान आशुतोष से की।लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई भी दी।सोमेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे भजनों में भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी परिवार को लेकर पहुंचे।यहां झांझर मंजीरे स्वास्थ्य मंत्री डॉ नीरा चौधरी रौनक चौधरी ने बजाकर भजन मंडली का साथ दिया।इस अवसर पर उनके साथ जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी, राकेश तोमर रम्मू भैय्या, राजू माहेश्वरी प्रदीप दीक्षित अशोक राठौर लोकेंद्र बबलू ठाकुर समाजसेवी मनोहर मेहरा भी मौजूद रहे।शिव मंदिर में दर्शन करने सुबह से लेकर शाम तक लाखों शिवभक्तों द्वारा दो दो कतारें लगाकर महादेव भगवान के दर्शन कर पूजन आरती की।सोमेश्वर धाम शिव मंदिर समिति रायसेन के अध्यक्ष निमित चतुर्वेदी, आलोक चौरसिया, गोलू चौरसिया, गौरव भोला चौबे राममोहन बघेल, गजेंद्र गोलू मीणा, नवीन यादव सचिन चौरसिया ने भी सहयोग के लिए मोर्चा संभाला।वहीं सुरक्षा की कमान एसडीओपी आरती प्रभा शर्मा,आरआई पुलिस बीएस चौहान, कोतवाली टीआई जगदीश सिद्धू, सब इंडपेक्टर वीरेंद्र कुमार सेन, एएसआई गीता चौधरी, संजीव त्यागी प्रआ तृप्ति नामदेव ,राहुल नामदेव आरक्षक दुर्गेश आदि ने संभाली।

शिव बारात पर श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल किया स्वागत…
महाशिवरात्रि पर्व पर बम बम भोले सेवा समिति रायसेन के बैनर तले मारुति नन्दन मन्दिर पाटनदेव से भगवान शिव की बारात भी डीजे ताशों पंजाबी ढोल नगाड़ों बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।
शिव बारात में नीरज आर्ट्स ग्रुप रायसेन के युवा कलाकार शिव तांडव, मसाने की होली और अघोरी भस्म नृत्य किया। उज्जैन के राजा महाकाल बाबा की शाही सवारी भी मुख्य मुख्य मार्गों से शिवबारात में शामिल हुई।युवा अपने कांधों पर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।आगे आगे एक खुली जीप में भोलेनाथ बाबा का 15 फ़ीट ऊंचा पीतल धातु से निर्मित डमरू त्रिशूल आकर्षण का केंद्र रहा।शहर में दर्जनों जगहों पर स्वागत द्वार लगाए गए । शहर के सभी शिवालयों में आकर्षक विद्युत और साज सज्जा की गई है। यही नहीं जिस रास्ते से शिव बारात निकली वहां पर पताकाएं भी बांधी गई हैं। शिव बारात में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी श्रद्धालुओं को हुए। जगह जगह शिव बारात का लोगों ने फूलों की बरसा कर किया स्वागत।श्रद्धालुओं को बांटी खीर, फलाहार, साबुदाने की खिचड़ी फल सेवा समितियों ने किया सहयोग
रायसेन।रायसेन के ऐतिहासिक किले स्थित सोमेश्वर धाम महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को वार्षिक मेला आयोजित किया गया।मेला देखने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से लाखों की संख्या में शिवभक्तों ने भागीदारी की।श्रद्धालुओं के लिए यहां श्री अमरनाथ यात्रा सेवा समिति रायसेन की ओर से फलाहार चाय कॉफी वितरित किया गया।वहीं रायसेन किले पर लगे मेले में श्री अमरनाथ सेवा यात्रा समिति रायसेन द्वारा फलाहार और साबुदाने की खिचड़ी का वितरण किया गया। आयोजक डॉ एसी अग्रवाल दिनेश अग्रवाल अभिषेक राठौर प्रदीप राठौर एडवोकेट, प्रमोद शुक्ला, नीरज गौर मास्साब, राजकुमार कुशवाहा ,शिक्षक हर्षद शुक्ला, संतोष कुमार शर्मा ,वैभव अग्रवाल, नंद किशोर गुप्ता ,अजय खत्री, कल्याण कुशवाहा अजय तिवारी ,व्यापारी प्रदीप गुर्जर, अरविंद कुशवाह, देवेंद्र सिंह राजपूत आदि ने सहयोग किया।इसी तरह मां वैष्णो देवी दरबार समिति बस स्टैंड रायसेन की तरफ से ग्रेन मर्चेंट मनोज सोनी तेज सिंह परिहार चच्चा, उपेंद्र बघेल सोनू सक्सेना, मदन चक्रवर्ती मित्र मंडली द्वारा गाजर का हलुआ, ठंडा मठा वितरित किया।इसके अलावा अन्य सेवा समितियों ने भी ठंडे पीने के पानी ,फलाहार खिचड़ी श्रद्धालुओं को वितरित की गई।

Related posts

मौसम का हाल:भीषण सर्दी में भी नहीं जलाए नपा रायसेन ने अलाव, लोग‎ खुद ही लकड़ी जलाकर तापने को मजबूर‎

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर्व पर आकर्षक तरीके से निकलेगी भगवान शिव की बारात भूत पिशाच के साथ सहित शहर वासी बनेंगे बाराती

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है – विधायक श्री पटवा भोजपुर विधानसभा में शुक्रवार को पांच ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा

Ravi Sahu

भोजपुर विधानसभा के ग्राम थाना में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विधायक श्री पटवा ने प्रारंभ की विकास यात्रा

Ravi Sahu

रायसेन में सुल्तानपुर के पास 50 लाख का जंगल कटा

Ravi Sahu

जनकल्याण के साथ-साथ प्रदेश का हो रहा चहुॅमुखी विकास- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

Ravi Sahu

Leave a Comment