Sudarshan Today
khargon

महेश्वर.नर्मदा किनारे अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर पकड़े

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में खनिज अधिकारी द्वारा ज़िले में हो रहे अवैध खनिज के उत्खनन व परिवहन पर लगातार सख्ती सेे कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को सुबह महेश्वर नर्मदा किनारे खनिज विभान ने अवैध रूप से रेत भरते हुए तीन ट्रेक्टरों पकड़ा है। खनिज अधिकारी ने श्री सावन चौहान ने बताया कि तड़के सुबह से ही टीम के साथ भ्रमण पर निकले थे। तभी करीब सुबह 9 बजे शिकायतकर्ता द्वारा महेश्वर के पेशवाघाट के पीछे अवैध रूप ही ट्रेक्टरों में रेत भर कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई। उस समय खनिज अधिकारी श्री चौहान शिकायत स्थल के आस पास ही थे। टीम तत्काल महेश्वर के पेशवाघाट के पीछे पहुँची। यहां पूर्व में ही नर्मदा किनारे नावों के माध्यम से मज़दूरों द्वारा निकाली गई रेत को ट्रेक्टरों में भर रहे थे। मौका स्थल पर मौजूद तीन ट्रेक्टर थे। जिसमें दो ट्रेक्टर रेत से भर मिले और एक ट्रेक्टर रेत भरने की तैयारी में था। लेकिन उससे पहले ही खनिज टीम ने तीनों वाहनो को जप्त कर महेश्वर थाने की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। जप्त तीनों वाहनो के विरुद्ध मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध गया।

Related posts

नेहरू युवा केंद्र द्वारा संविधान को जानो थीम पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Ravi Sahu

आधार सीडिंग आईपीपीबी खाते खोलने के लिए डाक विभाग लगाएगा 10 फरवरी तक शिविर

Ravi Sahu

खरगोनआर्म्स एक्ट के फरार आरोपी मोहम्मद ऊर्फ सफी पर 1 हजार का ईनाम घोषित

Ravi Sahu

खरगोन जिले के भगवानपुरा और सेगांव में स्वामित्व योजना का शत प्रतिशत कार्य पूर्णराजस्व अधिकारियों की बैठकहुई

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे पटाखे की अस्थाई एवं नवीन अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक

Ravi Sahu

झिरनिया,जनपद उपाध्यक्ष अध्यक्ष चुनाव के दौरान आज बूस्टर डोज लगाया गया,जनताको

asmitakushwaha

Leave a Comment