Sudarshan Today
khargon

आधार सीडिंग आईपीपीबी खाते खोलने के लिए डाक विभाग लगाएगा 10 फरवरी तक शिविर

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन पीएम किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन हितग्राहियों के किसी कारणवश केवाईसी व खाते नहीं खुले है उनके खाते खोलने के लिए डाक विभाग 10 फरवरी तक शिविर लगाकर आधार सीडिंग के खाते इंडियन पोस्टल पैमेंट बैंक में खोले जाएंगे। भू अभिलेख अधिकारी श्री पवन वास्केल ने जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही डाक विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर में केवाईसी व बैंक खाता खुलवा सकते हैं। जिले में ऐसे 11 हजार से अधिक किसान है जिनके केवाईसी नहीं हुए है। अब उन्हें पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाते खुलवाकर योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में 10 फरवरी तक केम्प आयोजित किए जा रहे है ताकि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के समस्त हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। ऐसे समस्त हितग्राहियों जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा खाता आधार से लिंक नहीं है तो वे कैम्प में उपस्थित होकर या निकतटम डाकघर में संपर्क कर आधार सीडेड आईपीपीबी खाता खुलवा सकते हैं।भारतीय डाक विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुचने के लिए भारत सरकार की ओर से डाक विभाग में विभिन्न पीओएसबी योजनाएं संचालित है। ये सुविधाए भारत में स्थित 1.57 लाख डाकघरों के नेटवर्क के माध्यम से प्रदान की जाती है। डाक विभाग द्वारा प्रदत सुविधाए अब मेनुअल मोड़ से आगे बढ़कर पूर्णत कोर बैंकिंग मोड में पहुच गया है। जिसके माध्यम से कहीं भी लेन देन करना संभव है वर्तमान में डाक विभाग को प्रधान मंत्री सम्मान निधि के हितग्राहियों के लिए आईपीपीबी के माध्यम से आधार सीडिंग खाते खोलने का मैंडेट प्राप्त हुआ है। डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही बचत योजनाओं सहित अन्य योजनाओं को आम जनता की सुविधा के लिए खंडवा डाक संभाग अंतर्गत आने वाले समस्त डाकघरों में ये सुविधाए उपलब्ध है। जिसके तहत डाकघर में विभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं जिनमें बचत खाता में ब्याज दर 4 प्रतिशत, आवर्ती खाता में ब्याज दर 5.8 प्रतिशत, पीपीएफ खाते में 7.1 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि खाते में 7.6 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन खातें में 8 प्रतिशत, टाइम डिपाजिट में 1 वर्ष के लिए 6.6 प्रतिशत, 2 वर्ष के लिए 6.8 प्रतिशत, 3 वर्ष के लिए 6.9 प्रतिशत तथा 5 वर्ष के लिए 7 प्रतिशत की दर से राष्ट्रीय बचत पत्र एवं किसान विकास पत्र इत्यादि खाते खोले जा रहे हैं। अल्प बचत योजनाओं के अतिरिक्त डाक विभाग द्वारा अन्य योजनाओं में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले आईपीपीबी बैंक द्वारा बैंकिंग सुविधाओं के साथ खाते से बचत योजनाओं में ऑनलाइन जमा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में अनूठी पहल की गयी है जिसके तहत मात्र 399 रुपये सालाना किश्त पर 10 लाख तक का एक्सीडेंटल गार्ड पालिसी आम जनता के लिए लायी गयी है।

Related posts

*खरगोन जिले के भीकनगांव में तिरंगा यात्रा शुक्रवार की नमाज के मुस्लिम भाइयों ने निकाली हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया

Ravi Sahu

खरगोन में 13 को इज़तेमाई निकाह शादी सम्मेलन का होगा आयोजन

Ravi Sahu

मौसम के बदले मिज़ाज से फसलों का हुवा भारी नुकसान किसानों ने कि मुआवजे की मांग

Ravi Sahu

महाविद्यालय,विद्यालय खरगोन,छात्र जीवन में गुरू की महत्ता को समझे

asmitakushwaha

18 वर्ष की आयु जब तक पूरी न हो तब तक दो पहिया वाहन चलाने से बचे

Ravi Sahu

*खरगोनजिले के भीकनगांव में भील सेना संगठनकी* *कार्यकारिणी का गठन किया गया जिला अध्यक्ष योगेश करझले की अध्यक्षता में* 

Ravi Sahu

Leave a Comment