Sudarshan Today
राजपुर

राजपुर मुख्यमंत्री विवाह योजना का आयोजन किया गया।

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जिले के 7 विकास खंडों में 336 कन्याओं का विवाह हुआ राजपुर विकासखंड में भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह के उपलक्ष्य में 38 जोड़ो का विवाह हुआ है वही कुल राजपुर व ठीकरी के 41 जोड़ो ने पंजीकरण करवाया था जिसमे 36 राजपुर व 5 ठीकरी ब्लॉक से थे जिसमें से 34 जोड़े राजपुर क्षेत्र व 4 जोड़े ठीकरी क्षेत्र के आये वही 3 जोड़े किसी कारणवश नही आये वही यह आयोजन राजपुर में मंडी परिसर में किया गया है विवाह गायत्री परिवार के रीति रिवाज और मंत्रों के द्वारा किया गया सभी जोड़ों को एक दूसरे के प्रति साथ देने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई एवं सात फेरे लेने के बाद विवाह संपन्न होने के बाद सभी जोड़ो को उपहार स्वरूप 11 हजार का चेक दिया गया एवं 51 बर्तन 6 कुर्सी श्रंगार सामग्री 5 लीटर प्रेशर कुकर दीवार घड़ी चांदी की पायल बिछिया माता टीका मंगलसूत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई पहल कीट उपहार स्वरूप दिए गये सभी जोड़ों और अतिथियों को भोजन कराया गया आयोजन में क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन ,
भाजपा ,जिलाध्यक्ष ओम सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष शिखा विजय अग्रवाल,नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश बर्मन , पार्षद नानेश चौधरी, महामंत्री अजय यादव मंडल अध्यक्ष जीतू यादव, सांसद प्रतिनिधि यशवंत कानपुरे ,पार्षद सचिन जोशी, एवं सभी नवनिर्वाचित पार्षद जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में अतिथि गण थे प्रशासनिक अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी वीर सिंह चौहान जनपद सीईओ चंद्रशेखर जैन चीफ मेडिकल ऑफिसर एम एस सिसोदिया एवं अधिकारी कर्मचारी गण थे।

Related posts

जानकारियों के फेर में उलझे शिक्षक पढ़ाना छोड़ कर 7 सालों की बच्चे बार जानकारी कर रहे हैं तैयार

Ravi Sahu

नगर परिषद राजपुर में नगर के वार्डो में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान उसी तहत केमिकल का छिड़काव किया गया

Ravi Sahu

पवनकुमार अग्रवाल मित्र मंडल ने बाबा की पुण्यतिथि पर कराया भंडारा

Ravi Sahu

लायन्स क्लब व पुलिस ने किया स्कूली बच्चो को जागरूक

Ravi Sahu

विकासखंड राजपुर मैं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान आधारित रिफ्रेशर प्रशिक्षण का चतुर्थ चरण हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

गणेश जी की भव्य शोभयात्रा का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment