Sudarshan Today
DAMOH

ओजस्विनी के छात्रों ने बाजी मारी

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह -ओजस्विनी की प्राचार्य डॉक्टर शमा जे पी खानम ने बताया कि बड़े गर्व का विषय है कि दमोह जिले के चार छात्र-छात्राओं को माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं हाई मीडिया लैबोरिटीज के द्वारा बेस्ट स्टूडेन्टस् अवार्ड के लिए चयनित किया गया है जो वर्तमान में ओजस्विनी काॅलेज पर एक्सीलेंस मलैया मिल परिसर में अध्ययनरत् है। अखिलेश अहिरवाल एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर, डिपार्टमेन्ट ऑफ एप्लाईड माइक्रोबायोलाॅजी एवं बायोटेक्नोलॉजी, महिमा पटैल एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर, डिपार्टमेन्ट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, वर्षा पटैल बी.एस.सी. तृतीय वर्ष डिपार्टमेन्ट ऑफ इंड्रस्टीयल माइक्रोबायालाॅजी एवं निकिता दुबे बी.एस.सी. तृतीय वर्ष डिपार्टमेन्ट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी। जिनको एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डाॅ. प्रो. सुधा मलैया जी ने अपने एकलव्य विश्वविद्यालय के गूंज महोत्सव 2023 के मंच से इन छात्र-छात्राओं को माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा भेजा गया मूवमेन्टो एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया। जिसके मुख्य अतिथि रहे मान. श्री जयंत कुमार मलैया जी पूर्व वित्त एवं जल संसाधन मंत्री म.प्र. शासन एवं जर्मनी से पधारे डाॅ. ग्रेहार्ड इसिंग, रिटायर्ड प्रो. इकोनाॅमिक अकांटिंग प्रोफेसनल काॅलेज, लुनेबर्ग जर्मनी, एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रो. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डाॅ. प्रफुल्ल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी । ओजस्विनी काॅलेज पार एक्सीलेंस की प्राचार्य डाॅ. प्रो. शमा जे.पी. खानम, उप प्राचार्य श्री पवन कुमार मोदी, बायोटेक्नोलॉजी विभाग से असिस्टेन्ट प्रो. कु. मेघा श्रीवास्वतव, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग से असिस्टेन्ट प्रो. श्रीमति नीलम सेन अपने छात्र-छात्राओं के इस प्रदर्शन से खुश हुए और उन्हें प्रोत्साहित किया एवं माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा एकलव्य विश्वविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

शादी समारोह में बेटी को आशीर्वाद देने पिता की आत्मा पक्षी के रूप में विवाह कार्यक्रम में पहुंचा

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय एबं ओजस्विनी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को कराया नर्सरी का शैक्षणिक भ्रमण

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी देश एवं जन जन के हित के कार्य करती हैं: राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह भाजपा के जबेरा विधान सभा के मंडल की बैठके संपन्न

Ravi Sahu

ग्राम जरूआ और हाथी ढोल के ग्रामीणों को सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं का नही मिल रहा लाभ

Ravi Sahu

अवधेष प्रताप सिंह ने सैकड़ो सर्मथको के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता

Ravi Sahu

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बड़ी बाघों की संख्या एक नर एवं एक मादा बाघ को परिक्षेत्र में छोड़ा गया

Ravi Sahu

Leave a Comment