Sudarshan Today
DAMOH

शादी समारोह में बेटी को आशीर्वाद देने पिता की आत्मा पक्षी के रूप में विवाह कार्यक्रम में पहुंचा

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

दमोह जिले जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना एक ऐसा वाकया सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सुर्खियां में है दरअसल रंजरा गांव के जालम सिंह लोधी की 18 अप्रैल को बेटी की शादी तैयारी के बीच अभाना के पास सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। बेटी की शादी 21 अप्रैल को थी शादी से पहले परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा था। होनी के आगे सभी लाचार थे शोकाकुल माहौल में परिवार के साथ गांव के लोगों द्वारा बेटी की शादी की तैयारी की कर। 21 अप्रैल रविवार को विवाह की शादी समारोह में अचानक एक पक्षी राज शादी वाले घर में पहुंच कर सभी का ध्यान आकर्षित करतें काफी लोगों की मौजूदगी के बाबजूद ना वह डरा ना ही भागा बाद में जालम सिंह की पत्नी नोनी बाई की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। बेटी के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने सभी लोग गांव की चंडी माता मंदिर जाने रवाना होने लगे तो नोनी बाई की गोद में बैठा पक्षी बाद में उनके बेटी की शादी में चलने को कहने पर वह भी चंडी माता मंदिर पहुंच जाता है। जहां बेटी इमरती के विवाह की रस्में शुरू होती है। ग्रामीणों बरात जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडारी पटना दुर्ग वर देवेंद्र सिंह लोधी के साथ रस्में शुरू हुई तो यह पक्षी कुर्सियों पर बैठे जाता है। उड़कर बेटी के सिर पर बैठ जाता है मानों बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो। इतना ही नहीं जब बेटी ने पक्षी को दूध रखा तो वह गोद में बैठकर दूध पीने लगा और बारातियों के संग खाना भी खाया यह पूरा वाकया सैकड़ों लोगों के सामने हुआ प्रत्यक्षदर्शी बने गांव के सरपंच लाखन सिंह लोधी बताते हैं कि यह पक्षी पिता की आत्मा बनकर बेटी की शादी में शामिल हुआ बल्कि शादी की पूरी रस्में पूरी होने तक गांव के चंडी माता मंदिर में मौजूद रहा और जैसे ही शादी की रस्में पूरी होते अचानक से गायब हो जाता है घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण जालम सिंह के पक्षी के रूप में बेटी के विवाह में आने की बात कह रहे हैं वहीं पूरे गांव इस बात के साक्षी बनें है

Related posts

भाजपा आलीशान कार्यालय बनवाने में मस्त, जनता महंगाई से त्रस्त – रतनचंद्र जैन बढ़ती मंहगाई के बोझ तले दबी जनता, देगी शिवराज सरकार को ज़बाब – रतनचंद्र जैन 

Ravi Sahu

शून्य नदी पर बना महादेव घाट पुल के दोनों और अंधे मोड़ पर ब्रेकर और रेलिंग न होने की वजह से हो रहे सड़क हादसे

Ravi Sahu

मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य और राष्ट्रीय पर्व भी है

Ravi Sahu

बाइक सवार ने पैदल जा रही मासूम को मारी टक्कर

Ravi Sahu

हड़ताल के 31 वें दिवस में किया रक्तदान

Ravi Sahu

निषादराज महाराज की जयंती पर दमोह में निकलेगी 13 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा 12 अप्रैल को निकलेगी निषादराज संदेश बाहन रैली

Ravi Sahu

Leave a Comment