Sudarshan Today
DAMOH

हड़ताल के 31 वें दिवस में किया रक्तदान

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के 31 वें दिन जिला दमोह के 19 पटवारियों ने रक्तदान करके जनसेवा में अहम सहयोग प्रदान किया जिनके नाम है पटवारी आशीष साहू दमोह, धीरेंद्र अहिरवार पटेरा, सतेंद्र जैन बटियागढ़, हर्षवर्धन सिंह जबेरा, ब्रजेश पटेल दमोह, कुलदीप मिश्रा जबेरा, राहुल अहिरवार दमोह, देवेंद्र राज हटा, लीतेश भालेकर दमोह, राजेश पटेल जबेरा, तरुण चौरसिया जबेरा, ब्रजेश अहिरवार दमोह, देवेंद्र पटेल बटियागढ़, हेमंत साहू बटियागढ़, अभिषेक ताम्रकार पटेरा, अनिल जैन पथरिया, अरुण मुंडा पथरिया, सिद्धार्थ बागड़े पथरिया, शुभम बर्दिया दमोह ने रक्तदान किया। आज पंडाल में अधिक संख्या मे पटवारी उपस्थित रहे सभी रक्तदान करने वाले पटवारी के लिए फल एवं जूस वितरण पटवारी महेंद्र तिवारी एवं तखत सिंह द्वारा किया गया। पटवारी संघ के विभिन्न मांगों के बारे में पटवारी अंकित अवस्थी द्वारा बताया गया पटवारी संघ कि मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए पूर्व में पटवारी पद की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है बताया गया कि पूर्व की तुलना में आज पटवारी के कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस एम एवं रोवर मशीन से पटवारी से कराया जाता है सामयमान वेतनमान में भी विसंगति है जिसको दूर करके पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान प्रथम राजस्व निरीक्षक का वेतनमान – द्वितीय नायब तहसीलदार- तृतीय तहसीलदार का वेतनमान- चतुर्थ-डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे।मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 के स्थान पर मूल वेतन का 25 प्रतिशत दिया जाए.

Related posts

इकरार उस्ताद स्मृति समारोह कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी आज करेंगे आचार्य पद प्रदान श्रमण मुनि विहर्ष सागर जी को होंगे संस्कार साथ ही मुनि एवं आर्यिका दीक्षा होंगी 

Ravi Sahu

दमोह लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

Ravi Sahu

द्वारिका के राजमहलो मे बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ था रूक्मिणी का विवाह-आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में पुलवामा शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद परिसर में बने सार्वजनिक पेशाब घर को तोड़कर बनाया गया निजी अवैध रूप से कमरा

Ravi Sahu

Leave a Comment