Sudarshan Today
sarni

पुलिस की कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप, 2 ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश दोनों जगह सफलता

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी।

जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कार्रवाई से जुआ संचालक खौफजदा हैं। पुलिस लगातार एक के बाद एक जुआ खेलने वालों पर दबिश देकर पकड़ने में जुटी हुई है। सारनी थाना अंतर्गत चोरी छुपे चल रहे जुए के फड़ को पुलिस ने पकड़ मामले बनाना शुरू कर दिया है। 2 दिन में दो कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अब सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के जुआ खेलने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुआ खेलने वाले भी असमंजस में पड़े हुए हैं। 4 फरवरी की रात लगभग 12 बजे बाकुड़ से जुआ खेलते कुछ लोगों को सारनी पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। वही 5 तारीख की रात लगभग 2 बजे ईटा भट्टा से लगभग 6 लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि थाना क्षेत्र में कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि लोग ग्रुप बनाकर जुआ खेलने का काम कर रहे हैं। जिन्हें रंगे हाथों जुआ खेलते हुए दबिश देकर पकड़ने का काम किया गया है। जिसमें 4 तारीख की रात लगभग 12 बजे ईटा भट्टा से जुआ खेलते हुए निरंजन मंडल उर्फ बाबू मंडल, राजेश मोखड़े, गवानियर, सुनील नर्रे, सुमित पाल, को पकड़ा जिन से लगभग 4050 रुपए का जुआ जप्त किया गया। वही 5 तारीख की रात बाकुड़ पहाड़ाढाना से लगभग रात 2 बजे मुन्ना मर्सकोले, राजेश उईके, देवसा, जलाम मर्सकोले को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनसे लगभग 2580 रुपए का जुआ जप्त किया। आगे भी यदि कहीं से सूचना मिलती है तो जुआ खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा जुआ खेलने वालों पर सतत पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त 2 किसानों ने कब्जा कर बोई थी गन्ने की फसल।

Ravi Sahu

चोर बार-बार बना रहे पानी की पाइप लाइन को निशाना, जलापूर्ति हो रही बाधित

Ravi Sahu

बाघ मॉनिटरिंग के लिए एसटीआर का तीन सदस्यीय दल पहुंचा सारनी, रेस्क्यू की बन सकती है संभावना

Ravi Sahu

नायब तहसीलदार के निरीक्षण उपरांत सुधरी गौशाला की व्यवस्था

Ravi Sahu

जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, पेसा एक्ट की जानकारी दी

Ravi Sahu

ऑफिसर्स कॉलोनी और राख बांध पर बाघ का लगातार मूवमेंट 

Ravi Sahu

Leave a Comment